कोविड-19 जांच में फर्जीवाड़ा के आरोपियों पर हो कड़ी कार्रवाई करने की मांग माले ने किया

 कोविड-19 जांच में फर्जीवाड़ा के आरोपियों पर हो कड़ी कार्रवाई करने की मांग माले ने किया 


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


एंटीजन जांच कीट, दवा व सामग्री की हेराफेरी के लिए चल रहा है फर्जीवाड़ा का खेल- सुरेन्द्र

सिर्फ एक जगह पर 819 फर्जीवाड़ा सामने आया तो जिला, राज्य एवं देशभर में कितने होंगे सोचनीय विषय


समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 12 जनवरी,2022)। समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर प्रखंड स्थित कल्याणपुर पीएचसी में कोविड-19 जांच को लेकर बनाए गये जांच दल द्वारा 08 जनवरी को 115 निगेटिव लोगों को फर्जी तरीके से पॉजिटिव बताकर उनके जीवन से खिलवाड़ करने की भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मामले की उच्च स्तरीय जांच कर लैब टेक्नीशियन दिनेश कुमार झा समेत अन्य सभी दोषियों पर महामारी एक्ट का एफआईआर कर जेल भेजने एवं नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की है ।


उन्होंने कहा कि है कोरोना जांच हेतु मिले एंटीजन कीट, दवा समेत अन्य उपचार सामग्री बचाकर निजी क्लिनिक के हाथों बेचने के कारण फर्जीवाड़ा कर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया गया है ।
  उन्होंने मिली जानकारी का हवाला देते हुए कहा है कि पीएचसी पर 08 जनवरी को आयी आरटीपीसीआर रिपोर्ट में 115 लोगों को पोजिटिव बताया गया था ।

अचानक मामले में उछाल देखकर स्वास्थ्य विभाग की उच्च स्तरीय टीम ने मामले की जांच की तो पूरे मामले फर्जी पाये गये ।
माले नेता ने जांच टारगेट को पूरा करने, सामग्री बचाने, वोटर लिस्ट से नाम उतारकर सीरम जांच पैकेट बनाकर लोगों की जीवन से खिलवाड़ करने वाले को कड़ी सजा देने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि ऐसे मामले सिर्फ एक जगह 819 पकड़ाया तो पूरे जिले, राज्य एवं देव स्तर पर कितने होंगे । इसकी उच्च स्तरीय त्वरित जांच होना चाहिए ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित