नगर पालिका संशोधन एक्ट 2022 से शासन प्रशासन में आएगा स्थायित्व : डॉ० शशिकांत

 नगर पालिका संशोधन एक्ट 2022 से शासन प्रशासन में आएगा स्थायित्व :  डॉ० शशिकांत


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


नगरपालिका संशोधन अधिनियम 2022 के अधिनियम के 23 में संशोधन के बाद 23 (1 ) के आने से एक और जहां भ्रष्टाचार खत्म होगा वहीं दूसरी ओर शासन प्रशासन में आएगा स्थायित्व

पटना,बिहार ( जन क्रांति हिंदी न्यूज़ बुलेटिन कार्यालय 11 जनवरी,2022) । बिहार प्रदेश के आम आदमी पार्टी के मुख्य पार्टी प्रवक्ता डॉ० शशिकांत ने नगरपालिका संशोधन एक्ट 2022 का समर्थन करते हुऐ बिहार के महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री को इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया है ।

उन्होंने कहा कि इस अधिनियम के 23 में अब 23 (1 ) जोड़ा गया है । जिसमें कहा गया है कि मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव अब सीधे जनता करेगी । इस संशोधन के अधिनियम एक्ट 25 में कहा गया है कि अब मेयर व डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है ।

उन्होंने कहा कि इस नगरपालिका संशोधन अधिनियम 2022 के आने से एक और जहां भ्रष्टाचार खत्म होगा वहीं दूसरी ओर शासन प्रशासन में स्थायित्व आएगा।

उन्होंने आगे कहा कि इस संशोधन बिल के आ जाने से मेयर व डिप्टी मेयर की जनता के प्रति जवाबदेह बढ़ जाता है और उन्हें हमेशा जनता के हित में काम करना पड़ेगा । इस बात की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया समन्वयक राजेश सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पत्रकारों को दिया।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक संपादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित