तिरहुत गंडक नहर परियोजना में किसानों के शोषण के खिलाफ 30 जनवरी को 11 बजे से ठुट्ठा बड़ चौक पर होगा किसान महापंचायत
तिरहुत गंडक नहर परियोजना में किसानों के शोषण के खिलाफ 30 जनवरी को 11 बजे से ठुट्ठा बड़ चौक पर होगा किसान महापंचायत
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
महापंचायत की सफलता को लेकर किसानों ने चलाया जनसंपर्क अभियान
ठेकेदार तमाम पेड़- पौधे काटकर दलाल-बिचौलिया- आरा मील वालों के हाथों बेच दे रहें है। नहर परियोजना में अधिकारी एवं ठेकेदार मनमानी पर उतारू है : सुरेंद्र प्रसाद सिंह
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 29 जनवरी 2022)। तिरहुत गंडक नहर परियोजना कार्य में नक्शा नहीं दिखाने, प्राक्कलन बोर्ड नहीं लगाने, जमीन अधिग्रहण एवं मुआवजा निकासी का कागजात नहीं दिखाने, ठेकेदार द्वारा पेड़- पौधे काटकर ले जाने के खिलाफ 30 जनवरी को 11 बजे से फतेहपुर ठुट्ठा बड़ के पास आहूत किसान महापंचायत की सफलता को लेकर शनिवार को फतेहपुर समेत गंगापुर, ताजपुर आदि क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाकर बड़ी भागीदारी से उक्त महापंचायत को सफल बनाने की अपील की गई ।
अभियान में किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, लाला प्रसाद सिंह, अनीता देवी, सोनिया देवी आदि ने भाग लिया ।
मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि किसान मालगुजारी अदा कर रहे हैं ।
नहर में पल रहे पेड़- पौधे पर किसान का हक है, लेकिन ठेकेदार तमाम पेड़- पौधे काटकर दलाल-बिचौलिया- आरामील वालों के हाथों बेच दिया जाता है । नहर परियोजना में अधिकारी एवं ठेकेदार मनमानी पर उतारू है ।
वहीं कार्यस्थल पर किसानों की उपस्थिति में अधिग्रहीत जमीन की मापी कराने, प्राक्कलन का बोर्ड लगाने, अधिग्रहीत जमीन एवं उठाये गये मुआवजा का कागजात उपलब्ध कराने, काटे गये पेड़-पौधे का मुआवजा देने की मांग को लेकर संघर्ष तेज करने की घोषणा की गई । कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसानों की भागीदारी दिलाकर सफल बनाने की किसान- मजदूरों से अपील की गई ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments