बचपन से हमलोगों ने सुना है शारदा सिन्हा जी आपकी आवाज को आज से 33 वर्ष पहले 1989 में फिल्म मैंने प्यार किया का गाना:कहे तोसे सजना,ये तोहरी सजनिया

 बचपन से हमलोगों ने सुना है शारदा सिन्हा जी आपकी आवाज को आज से 33 वर्ष पहले 1989 में फिल्म मैंने प्यार किया का गाना:कहे तोसे सजना,ये तोहरी सजनिया


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


शारदा सिन्हा सरकार की आवाज बनकर समाज में व्याप्त बुराइयों को अपने गीतों के माध्यम से खत्म करने पर ज़ोर दिया है: संजय कुमार

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जनवरी,2022) । बचपन से हमलोगों ने सुना है शारदा सिन्हा जी आपकी आवाज को आज से 33 वर्ष पहले 1989 में फिल्म मैंने प्यार किया का गाना:कहे तोसे सजना, ये तोहरी सजनिया ! आज भी लोगों की जुबां पर उतनी ही लोकप्रिय है, जितनी की फिल्म के रिलीज के समय लोकप्रिय हुई थी। आज भी लोक आस्था का महापर्व छठ, आपके गीतों के बगैर नहीं मनाया जाता है। हमें लगता है की सैकड़ों सरकारी कार्यक्रमों में आप सरकार की आवाज बनकर समाज में व्याप्त बुराइयों को अपने गीतों के माध्यम से खत्म करने पर ज़ोर दिया है ।

लेकिन माफ करिएगा बिहार कोकिला जी, चाहे शराबबंदी हो या कोरोना या मतदाता जागरूकता: इस तरह के सरकारी कार्यक्रमों के माध्यम से आपको व्यक्तिगत प्रचार- प्रसार ही मिला है। आपने वही किया है जो सरकार ने आपको कहा है। आपने कभी भी उन समस्याओं को शायद अपने मन की आवाज सुनकर भी कभी नहीं उठाया है, जो आपके राज्य या देश के करोड़ों लोगों की समस्याएँ है। आप तो बिहार से सम्बद्ध रखती हैं, उसी बिहार से जो आर्थिक रूप से नंबर 01 है- सबसे निचले पायदान से।

लेकिन आपने कभी भी उन गरीब लोगों की समस्याओं को अपने स्वर, अपने गीतों या अपने लेखनी के माध्यम से सरकार के समक्ष कभी भी नहीं रखा- जिनकी सीधी भूमिका शारदा सिन्हा को शारदा सिन्हा बनाने में है। इस देश में सरकार ने पुरानी पेंशन स्कीम (OPS) खत्म कर नयी पेंशन स्किम (NPS) लागू कर दिया, जिसका पुरजोर विरोध हो रहा है,

लेकिन आपने कभी भी इस संबंध में एक शब्द तक नहीं कहा। लेकिन आज आपकी निकटतम दिवंगत सहेली और आपको 04-05 महीनों से पेंशन नहीं मिला तो आप सिस्टम के विरोध में खड़ी हो गयी। काश कभी भी आप अपने राज्य के गरीब लोगों की आवाज बनकर सरकार से उनकी समस्याओं का थोड़ा सा भी निराकरण करवाने का प्रयास करतीं तो मैं भी आपको इस देश का एक ज़िम्मेवार नागरिक कहता है । उपरोक्त वक्तव्य शहर के जाने माने पत्रकार संजय कुमार द्वारा प्रेस को वाट्सएप माध्यम से दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित