सिकटा, मर्जदवा स्टेशन के सामने वाली सड़क एवं बगहा,भोला टॉकीज, मुक्तापुर रेल गुमटी पर आरओबी बनाने को लेकर डीआरएम से मिले माले विधायक

 सिकटा, मर्जदवा स्टेशन के सामने वाली सड़क एवं बगहा,भोला टॉकीज, मुक्तापुर रेल गुमटी पर आरओबी बनाने को लेकर डीआरएम से मिले माले विधायक


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा निर्धारित रेलवे भूमि में डिजाइन बनाकर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को सौंपने, आदि की मांग को लेकर माले के प्रो० उमेश कुमार, जीबछ पासवान, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, बंदना सिंह के साथ सिकटा के माले विधायक का० वीरेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को देर शाम समस्तीपुर डीआरएम से मिलकर मांगों से संबंधित  सौंपा स्मार- पत्र

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जनवरी, 2022 ) । समस्तीपुर के भोला टाकीज, मुक्तापुर एवं दलसिंहसराय रेलवे गुमटी पर ओवरब्रिज बनाने, कर्पूरीग्राम- ताजपुर- महुआ- भगवानपुर नई रेल लाईन योजना शुरू करने
आदि की मांग सहित चंपारण के सिकटा रेलवे स्टेशन के सामने बरदही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से थाना होते हुए प्रखंड कार्यालय चौक तक जाने वाली सड़क, मर्जदवा स्टेशन के सामने मर्जदवा केबिन के पास से मर्जदवा बाजार मंदिर चौक तक जाने वाली सड़क के साथ स्टेशन के उत्तर एवं दक्षिण दोनों साईड में पार्किंग स्थल बनाने, हमेशा जाम रहने वाली बगहा रेलवे गुमटी पर आरओबी बनाने हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा निर्धारित रेलवे भूमि में डिजाइन बनाकर राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग को सौंपने, आदि की मांग को लेकर

माले के प्रो० उमेश कुमार, जीबछ पासवान, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, बंदना सिंह के साथ सिकटा के माले विधायक का० वीरेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार को देर शाम समस्तीपुर डीआरएम से मिलकर मांगों से संबंधित स्मार- पत्र सौंपा ।


डीआरएम से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व में बनी सड़क की जर्जर और ध्वस्त हो चुकी है, जो सिकटा और मर्जदवा स्टेशन के सामने है । इससे यात्रियों के आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है । 

खासकर बच्चे, महिलाओं एवं वृद्धवृद्ध जनों को अपने- अपने सामान के साथ कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है । उन्होंने आगे बताया कि मर्जदवा स्टेशन के उत्तर एवं दक्षिण गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं है ।


सिकटा के माले विधायक कॉ० वीरेंद्र गुप्ता ने हमेशा जाम रहने वाली बगहा, समस्तीपुर के भोला टाकीज, मुक्तापुर, दलसिंहसराय रेल गुमटी पर आरओबी बनाने, कर्पूरीग्राम-ताजपुर- महुआ- भगवानपुर नई रेल लाईन निर्माण योजना शुरु करने की मांग भी डीआरएम आलोक अग्रवाल से की ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रधान कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments