घर से भागकर युवती ने प्रेमी दरोगा से मंदिर में की शादी घरवालों ने लगाया एसपी से गुहार

 घर से भागकर युवती ने प्रेमी दरोगा से मंदिर में की शादी घरवालों ने लगाया एसपी से गुहार


जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट


प्रेमी दरोगा से शादी की खबर मिलने पर युवती के परिजन पहुंचा थाने, थानेदार सहित एसपी से किया शिकायत...

पटना,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 जनवरी,2022)। एक युवती ने भागकर कर की प्रेमी दरोगा से शादी, परिजन पहुंचे थाने, थानेदार सहित एसपी से किया शिकायत । बताया जाता है की अब तक हमलोग सुना करते थे कि किसी युवक ने युवती को भगाकर शादी कर लिया ।


युवती के परिजन पुलिस में इसकी शिकायत करते है , जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस उस युवक को गिरफ्तार कर लेती है । लेकिन अब तो पुलिस वाले ही युवती को भगाकर शादी करने लगे हैं । ऐसे में पीड़ित परिजन का कहना है कि मैं अब किसके पास जाऊं शिकायत करने..? मेरी बेटी को बहला फुसलाकर प्रशिझु दारोगा ने शादी कर ली है । दरअसल, यह मामला है सीवान जिले के महाराजगंज थाना (Siwan maharajganj Thana) क्षेत्र से जुड़ा है ।

जहां एक प्रशिक्षु दारोगा (Trainee SI) ने गया जिले के रहने वाली अपनी प्रेमिका तब्बू को भगाकर महाराजगंज थाने ले आया, फिर इसी जगह मंदिर में उससे शादी रचा ली है ।  जिसको लेकर लड़की पक्ष वालों ने विरोध किया है । परिजनों ने थानेदार व एसपी से शिकायत की है।  तब्बू के पिता का कहना है की पुलिस ही जब लड़की को बहला फुसला कर शादी करने लगेगी तो किसी भी पिता का पुलिस पर से भरोसा उठ जाएगा ।

परिजन अपनी बेटी से मिलने की जिद्द पर अड़े हैं ।
बताया जा रहा है कि गया जिला निवासी व सिवान जिले के जीबी नगर थाना में पदस्थापित एसआई राहुल भारती (SI Rahul Bharti) गया जिले के कोच थाने के शंकर बिगहा गोराहन निवासी जितेन्द्र सिंह की पुत्री तब्बू (Tabbu) के साथ कई साल से रिलेशनशिप में था । जब लड़की को पता चला कि उसके परिजन उसकी शादी कहीं दुसरी जगह कराना चाहते है तो वह गया से भागकर सिवान अपने प्रेमी के पास पहुंची व प्रेमी को सारी बातें बताई ।


इसके बाद प्रशिक्षु दारोगा अपनी प्रेमिका संग महाराजगंज थाना पहुंचा । जहां थाना परिसर स्थित मन्दिर में वैदिक मन्त्रोच्चारण के साथ शादी कर ली । शादी के बाद नव दंपत्ति को महाराजगंज थाने के सभी स्टाफ ने आशीर्वाद दिया । जैसे ही विवाह की भनक तब्बू के घर वालों को लगी तुरंत जीबी नगर थाना पहुंच कर इस शादी का विरोध किया । परिजनों ने थानेदार व एसपी से शिकायत की है।  आगे क्या होगा इस पर जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित