आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर छात्र संगठनों द्वारा आहूत बिहार बंद के आलोक में जिला राजद ने अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर कराया समस्तीपुर बंद

 आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर छात्र संगठनों द्वारा आहूत बिहार बंद के आलोक में जिला राजद ने अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर कराया समस्तीपुर बंद


जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट


समस्तीपुर -मुसरीघरारी पथ को जाम कर सड़क पर धरना-प्रदर्शन कर केंद्र व बिहार सरकार के खिलाफ लगाऐ गगनभेदी नारे

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जनवरी, 2022)। आरआरबी-एनटीपीसी रिजल्ट को लेकर छात्र संगठनों द्वारा आहूत बिहार बंद के आलोक में समस्तीपुर जिला राजद ने अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर आज शुक्रवार को समस्तीपुर बंद कराया।

आज सुबह 06:30 बजे से ही राजद कार्यकर्ताओ ने नगर भवन समस्तीपुर तथा स्टेडियम गोलम्बर के पास समस्तीपुर -मुसरीघरारी पथ को जाम कर सड़क पर धरना -प्रदर्शन किया तथा केंद्र सरकार व बिहार सरकार के खिलाफ गगनभेदी नारे लगाएं। मौके पर आयोजित “प्रतिरोध सभा” की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, संचालन जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर तथा धन्यवाद ज्ञापन कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष डोमन राय ने की l


राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी  ने सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि महागठबंधन छात्रों के साथ है और दमन नहीं सहेगी l राजद जिलाध्यक्ष ने रिजल्ट में गड़बड़ी और ग्रुप डी की परीक्षा में तुगलकी फरमान का आरोप लगाते हुए आंदोलनकारी छात्रों पर बर्बर दमन, लाठी चार्ज , आंसू गैस के गोले , मुकदमा और गिरफ्तारी की निंदा की है l

उन्होंने कहा कि हर साल 02 करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाली मोदी सरकार और 19 लाख रोजगार देने की बात करने वाली नीतीश सरकार बताए कि उसने छात्र -युवाओ के लिए अब तक क्या किया है..? आज सम्पूर्ण समस्तीपुर जिला पूर्णतः बंद रहा । सड़कों पर वाहन नहीं चले और शहर के सभी दुकानें भी बंद रही ।

राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का जत्था शहर के मगरदही घाट, गणेश चौक, रामबाबू चौक, गोला रोड, स्टेशन रोड, मारवाड़ी बाजार, बहादुरपुर आदि जगहों पर जाकर दुकानों को बंद कराया l बंद लगभग 07 घंटे तक सुबह 06.30 बजे से दोपहर 01.15 बजे तक रहा । आज के बंदी में स्कूल के वाहनों, दूध के टैंकरों, मरीजों के एम्बुलेंसों व अग्निशमन की गाड़ियों को बंद से मुक्त रखा गया ।

आज के बंदी में राजद कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न छात्र संगठनों , समाजिक संगठनो तथा मजदूर संगठनो के साथीगण भी सड़क पर साथ-साथ उतर कर सरकार की छात्र विरोधी नीतियों  का विरोध किया । मौके पर राजद जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सहनी, पूर्व विधायक अशोक प्रसाद वर्मा , भाकपा जिला सचिव सुरेन्द्र कुमार सिंह मुन्ना , भाकपा माले के जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार, माकपा जिला सचिव रामाश्रय महतो,जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला राजद  महासचिव ललन यादव , जिला कोषाध्यक्ष अजय कुमार राय, युवा राजद जिलाध्यक्ष राजू यादव , कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष डोमन राय, राजद अनुo जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सत्यविंद पासवान , प्रांतीय नेता प्रोफेसर सत्यनारायण राय, जिला राजद उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र राय, जिला महासचिव सुंदेश्वर राय, जिला महासचिव रामकुमार राय, जिला महासचिव चंदन कुमार राय,  राजद किसान सेल के जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो , राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शत्रुध्न यादव , राजद प्रखंड अध्यक्ष विष्णु देव पासवान , प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , प्रखंड अध्यक्ष अमरजीत चौधरी , राजद नेता रामविनोद पासवान , राजेन्द्र राम, गुंजन देवी , ज्योतिष महतो , युवा राजद के प्रदेश महासचिव सूरज कुमार दास, छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश यादव ,आइसा नेता सुनील कुमार, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखलाकुर रहमान सिद्दकी, युवा राजद नेता सुमित यादव, चमन कुमार , संतोष कुमार , मोo अमरोज , रंजीत कुमार रम्भू , राकेश कुमार , डाo अनिल कुमार , रविन्द्र कुमार रवि , जयलाल राय,विवेक कुमार , अश्वनी कुमार राय, रामबली राय, राकेश राय , अब्दुल खालिक , शिवजी महतो आदि मौजूद थे l


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित