छात्र नेताओं पर दमनात्मक कार्रवाई के विरोध में कराया गया विपक्षी दलों द्वारा बखरी बाजार बन्द
छात्र नेताओं पर दमनात्मक कार्रवाई के विरोध में किया गया विपक्षी दलों द्वारा बखरी बाजार बन्द
जनक्रांति कार्यालय से अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनय रंजन कुशवाहा की रिपोर्ट
जन अधिकार पार्टी के द्वारा सभा के माध्यम से 05 सूत्री मांग की गई सरकार से
बखरी/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जनवरी, 2022 )। छात्र के द्वारा बुलाए गए बंद के सभी विपक्षी दलों ने किया समर्थन । NTPC/ RRB रिजल्ट में गड़बड़ी के बाद छात्रों द्वारा आंदोलन किए जाने के बाद सरकार द्वारा आंदोलनकारी छात्रों के ऊपर मुकदमा दर्ज किए जाने के साथ ही छात्र नेताओं पर दमनात्मक कार्रवाई के विरोध में आहूत बिहार बन्द कार्यक्रम के तहत बखरी अम्बेडकर चौक पर जाप नेताओं द्वारा जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया ।
उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के द्वारा सभा के माध्यम से 05 सूत्री मांग सरकार से की । उनके मांगों में प्रमुख NTPC/RRB रिजल्ट बड़े पैमाने पर हुई धांधली की जांच, रेलवे ग्रुप डी में pt और mes फरमान वापस ले, छात्रों के साथ दमनकारी बर्ताव किया गया ।
पुलिस चौकी द्वारा दमनात्मक कार्रवाई किये जाने को लेकर केन्द्र सरकार के नरेंद्र मोदी से मांगा जवाब । वहीं रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है । इस पर रोक लगाने की मांग किया है। वहीं इस मौके पर विकास कलाकार AISF के छात्र नेता मो. शबाब ने कहा कि देश में नरेन्द्र मोदी की सरकार एवं बिहार में नीतीश की सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश मे बेरोजगारों की फौज खड़ा हो रहा है ।
भाजपा की सरकार सारे पब्लिक सेक्टर को बेच रही है,जब सेक्टर रहेंगें ही नही तो छात्रों को नौकरी खान से मिलेगा क्या..?? इसी उद्देश्य से इस रिजल्ट के साथ सरकार छेड़खानी किया है। एआईएसएफ के साथी चुप नहीं बैठेंगे।
शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे जाप के प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश कुशवाहा, जिला सचिव विकास कलाकार, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव मो० सद्दाम, प्रखंड अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के
सफी आलम, ओबीसी के प्रखंड अध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार, संजीव कुमार, छात्र नेता राजा कुमार, एआईएसएफ छात्र नेता अजयकांत, मणिकांत, अंकुश, रंजीत कुमार आरजू, छात्र राजद के राजा परमार के साथ ही अन्य लोग शामिल थे।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनय रंजन कुशवाहा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments