ताजपुर प्रखण्ड में विकास योजनाओं की खुल्लमखुल्ला कहीं श्मशान तो कहीं कब्रिस्तान में मिट्टी भराई के नाम पर करोड़ों रूपये का लूट जारी

 ताजपुर प्रखण्ड में विकास योजनाओं की खुल्लमखुल्ला कहीं श्मशान तो कहीं कब्रिस्तान में मिट्टी भराई के नाम पर करोड़ों रूपये का लूट जारी 

माले के फतेहपुर लोकल सम्मेलन से 07 सदस्यीय लोकल कमिटी के सचिव चुने गए मनोज कुमार सिंह

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


पंचायत के वयोवृद्ध नागरिक बिहारी सिंह ने झंडोत्तोलन किया फिर शहीदवेदी एवं प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फूले एवं फातिमा शेख की तस्वीर पर किया गया माल्यार्पण

खेती- किसानी को लेकर आंदोलन तेज होगा- सुरेन्द्र

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 जनवरी, 2022 )। ताजपुर प्रखंडान्तर्गत फतेहपुर पंचायत के वार्ड-11 में शुक्रवार को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए रामापुर महेशपुर एवं फतेहपुर पंचायत के चुनिंदे 40 सदस्यों का संयुक्त लोकल सम्मेलन शुरू हुआ ।  पंचायत के वयोवृद्ध नागरिक बिहारी सिंह ने झंडोत्तोलन किया ।

शहीदवेदी एवं प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फूले एवं फातिमा शेख की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया । मनोज कुमार सिंह, अनीता देवी, सोनिया देवी की तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडली ने सम्मेलन की अध्यक्षता की । सम्मेलन को किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, माले के शंकर सिंह, बासुदेव राय ने सम्मेलन में अपने- अपने विचार व्यक्त किया ।


सम्मेलन में उद्धाटन भाषण देते हुए प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि फतेहपुर पंचायत में विकास एवं कल्याणकारी योजना में पारदर्शिता का अभाव है । ताजपुर प्रखण्ड में विकास योजनाओं को खुल्लमखुल्ला लूटा जा रहा है । कहीं श्मशान तो कहीं कब्रिस्तान में मिट्टी भराई के नाम पर करोड़ों रूपये का लूट जारी है ।

इस सभी दल मौन साध रखे हैं, जब भाकपा माले इसे लेकर संघर्ष चलाती है तो उल्टे माले कार्यकर्ताओं पर प्रशासनिक पदाधिकारी झूठा मुकदमा कर देते हैं ।  इसके खिलाफ पार्टी को मजबूत बनाकर संघर्ष तेज करने की घोषणा माले नेता ने की । सम्मेलन को संबोधित करते हुए किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि हाल के दिनों में किसान महासभा एवं भाकपा माले ने संयुक्त रूप से जलनिकासी, फसल क्षति मुआवजा पर जोरदार संघर्ष चलाकर जीत हासिल किया । अभी खाद संकट के खिलाफ संघर्ष जारी है । उन्होंने कहा कि 2006 में बाजार समिति समाप्त कर किसानों के साथ सरकार अन्याय की है । उन्होंने अविलंब समिति को बहाल करने की मांग की ।


सम्मेलन के अंत में 07 सदस्यीय लोकल कमिटी का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ । सर्वसम्मति से अनीता देवी, सोनिया देवी, लाला प्रसाद सिंह, रामरतन सिंह, अरूण शर्मा, राजकुमार सिंह सदस्य चुने गये । वहीं मनोज कुमार सिंह को पुनः लोकल कमिटी सचिव चुना गया ।

 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित। 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित