चित्रांश सेवा समिति के संस्थापक सदस्य की हुई अकस्मात मौत की खबर सुनकर ग्रामीण हुऐ शोकाकुल दी भावभीनी श्रद्धांजलि
चित्रांश सेवा समिति के संस्थापक सदस्य की हुई अकस्मात मौत की खबर सुनकर ग्रामीण हुऐ शोकाकुल दी भावभीनी श्रद्धांजलि
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
ओम कुमार सिन्हा को ग्रामीणों ने दिया भावभीनी श्रद्धांजलि किया माल्यार्पण
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 जनवरी, 2022)। समस्तीपुर जिला के मुसापुर पंचायत अंतर्गत धरमपुर महात्मा गली वार्ड -10 वर्तमान समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र निवासी चित्रांश सेवा समिति समस्तीपुर के संस्थापक सदस्य सह रिटायर्ड पदाधिकारी ओम कुमार सिन्हा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण समस्तीपुर की बीमारी की अवस्था में अकस्मात दिमागी संतुलन ( ब्रेन हेम्ब्रेज ) हो जाने के कारण विगत् 14 जनवरी मकर संक्रांति पर्व के दिन ही रोते बिलखते वे अपने पीछे भरे पुरे परिवार को छोड़कर परलोक सिधार गए हैं ।
उनके मौत की खबर जैसे ही ग्रामीणों ने सुनी सारा मुहल्ला गमगीन हो गया । मौत से गमगीन उनके बड़ा लड़का संगीत कुमार, द्वितीय चंदन कुमार सिन्हा के साथ ही छोटे लड़के उज्जवल कुमार को ग्रामीणों ने सांत्वना देते हुऐ उनकी आत्मा को शांति मिले प्रभू से प्रार्थना की । मृतक ओम कुमार सिन्हा की मौत को लेकर चित्रांश सेवा समिति की आपात बैठक बुलाकर शोक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया ।
शोक सभा में बीमारी से ग्रस्त इलाजरत अवस्था में संस्थापक सदस्य ओम कुमार सिन्हा को उपस्थित सदस्यों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुऐ माल्यार्पण कर आत्मा की शांति हेतू दो मिनट का मौन धारण कर अपनी अपनी श्रद्धा सुमन अर्पण किया । मौके पर समिति अध्यक्ष रमेश प्रसाद, कोषाध्यक्ष हरिशंकर प्रसाद श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा, मंजीत सिन्हा,शिवम् राज, प्रिंस राज, राजद नेत्री पिंकी राय, रंजन कुमार, लालबाबू राय, सूजय कुमार राय सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments