मार्शल गाड़ी का ताला तोड़ नकाबपोश अपराधियों ने डीपीएस स्कूल कैम्पस से उड़ाई मार्शल स्कूल प्रबंधन ने कराया थाने में प्राथिमिकी दर्ज
मार्शल गाड़ी का ताला तोड़ नकाबपोश अपराधियों ने डीपीएस स्कूल कैम्पस से उड़ाई मार्शल स्कूल प्रबंधन ने कराया थाने में प्राथिमिकी दर्ज
जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ संजय कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सीसीटीवी फूटेज में नकाबपोश अपराधी हुऐ कैद
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 जनवरी, 2022 ) । समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड में अपराधियों का मनोबल बढ़ा ।
मिली जानकारी के अनुसार नरहन में संचालित डीपीएस स्कूल के कम्पाउंड से नकाबपोश अपराधियों द्वारा कैम्पस में लगे मार्शल डीआई वाहन सं० : बीआर 09एच 8208 का ताला तोड़ वाहन की चोरी कर चम्पत हो गए ।
स्कूल प्रबंधन राजन कुमार द्वारा थाने में आवेदन देकर वाहन की तलाश करने की गुहार लगाई गई है । पुलिस प्रशासन मामले को संज्ञान में लेते हुऐ कार्रवाई करने और अपराधियों को खोज निकालने की बात कही इतना ही नहीं वाहन को खोज निकालने का भी आश्वासन दिया । पीड़ित राजन कुमार ने बताया की जब मैं स्कूल खोलने हेतू आया तो मुख्य द्वारा ताला टूटा पाया गया ।
जब कैम्पस में पहुंचा तो स्कूल वाहन मार्शल गायब पाया गया । सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पता चला कि चार अज्ञात नकाबपोश अपराधियों द्वारा वाहन चोरी कार्य को अंजाम दिया गया है । जिसकी सूचना थाने को दी गई है।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रखंड ब्यूरो चीफ संजय कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments