बेटियों की रेप-हत्या पर गृह राज्य मंत्री की चुप्पी निंदनीय : बंदना सिंह
बेटियों की रेप-हत्या पर गृह राज्य मंत्री की चुप्पी निंदनीय : बंदना सिंह
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
बेटी बचाओ की सरकार के गृह राज्य मंत्री के क्षेत्र में लगातार बेटी की रेप/हत्या सरकार पर प्रश्नचिन्ह-ऐपवा
विगत 3-4 महिने में उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में आधे दर्जन से अधिक बेटियों का रेप-हत्या स्तब्ध करने वाली घटना
रेप-हत्या के आरोपियों को बचाने की साजिश बंद हो- बंदना सिंह
समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 जनवरी,2022) । केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के लोकसभा क्षेत्र के मोरवा एवं आसपास के क्षेत्र में विगत 04-05 महीने में पटोरी, महनार, गुनाईबसही, हलई ओपी के ररियाही, बिजरौली समेत अन्य कई रेप-हत्या की घटना से स्तब्धकारी है ।
रेप- हत्या के आरोपियों पर कार्रवाई के बजाय आरोपियों को बचाने की सरकारी साजिश तो घोर निंदनीय है।
इस आशय से संबंधित सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा है कि देश के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के लोकसभा क्षेत्र के आसपास हलई ओपी के ररियाही के मनीषा समेत पटोरी, महनार, बीजरौली, बसहीभिंडी, विभूतिपुर समेत अन्य सभी रेप- हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए तमाम आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की ।
महिला नेत्री बंदना सिंह ने कहा कि बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा के मोदी सरकार के गृह राज्य मंत्री के क्षेत्र में बेटियों की रेप-हत्या की घटना को चिंतनीय बताते हुए आरोपियों को जाति के आधार पर बचाने की साजिश बंद होनी चाहिए ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments