सुप्रभात् मित्रों..... आजका सुविचार ----------------------

 सुप्रभात् मित्रों.....

आजका सुविचार
----------------------

"धन".....
धन कहता मुझे जमा कर....
   कैलेंडर कहता है मुझे पलट.
    समय कहता हैं मुझे प्लान कर
      भविष्य कहता हैं मुझे जीत.
         सुंदरता कहती हैं मुझे प्यार कर....
            लेकिन
              भगवान साधारण शब्दों मैं कहता हैं...
                "मुझ पर विश्वास कर!!!..


(02)
"दु:ख और परिश्रम"
मानव जीवन के लिये अत्यंत आवश्यक हैं, 
                "क्योंकि"
दु:ख के बिना ह्रदय निर्मल नहीं होता,  
                  "और"
परिश्रम के बिना मनुष्य का विकास नहीं होता !!
कलम तभी साफ और अच्छा
लिख पाती है जब..
वो थोड़ा झुक कर चलती है,
वही हाल "जिंदगी" में इंसान का है..!!
         🙏 राधे राधे 🙏       प्रकाशन परिवार 

Comments