जीविका द्वारा नीरा सर्वेक्षण पर एक दिवसीय वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यशाला किया गया आयोजन

 जीविका द्वारा नीरा सर्वेक्षण पर एक दिवसीय वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यशाला किया गया आयोजन


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


पंचायत स्तर पर दिनांक 31 जनवरी तक नीरा सर्वेक्षण दल का गठन कर उसका प्रशिक्षण सुनिश्चित करें : उप विकास आयुक्त

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जनवरी, 2022)। समस्तीपुर जिला जन संपर्क कार्यालय समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति सं० 01 , Dt. 29 जनवरी,2022 ईमेल के माध्यम से दी गई जानकारी मुताबिक जिला समाहरणालय एनआईसी कक्ष में शनिवार को जीविका द्वारा नीरा सर्वेक्षण पर एक दिवसीय वर्चुअल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त संजय कुमार ने की। कार्यशाला में विभिन्न प्रखंडों से बीडीओ, जीविका बीपीएम, थानाध्यक्ष, बीपीआरओ आदि जुड़े हुए थे।


अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि पंचायत स्तर पर दिनांक 31 जनवरी,22 तक नीरा सर्वेक्षण दल का गठन कर उसका प्रशिक्षण सुनिश्चित करें।
दिनांक 01 फरवरी,22 से सर्वे का कार्य प्रारंभ कर उसे किसी भी परिस्थिति में 15 फरवरी,22 तक खत्म कर लेने का निर्देश दिया गया। ताकि सर्वे से संबंधित प्रतिवेदन को ससमय राज्य स्तर पर उपलब्ध कराया जा सके।


उप विकास आयुक्त ने ताड़ी की बिक्री को पूरी तरह रोकने एवं नीरा की बिक्री को बढ़ावा देने का भी निर्देश दिया।
इस विषय पर प्रकाश डालते हुए जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान ने बताया कि नीरा के सर्वे कार्य में प्रखंड विकास पदाधिकारी, जीविका के बीपीएम, थानाध्यक्ष सहित अन्य लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण है।

उन्होंने बताया कि सर्वे कार्य की सफलता के लिए जागरूकता कार्यक्रम के तहत रैली, प्रभातफेरी, विशेष बैठक, शपथ आदि का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने पूर्ण मद्य निषेध की सफलता के लिए टोल फ्री नंबर के प्रचार-प्रसार की भी आवश्यकता जतायी।

डीपीएम ने अपने संबोधन में सतत जीविकोपार्जन योजना पर भी प्रकाश डाला। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने भी मौके पर अपने विचारों को रखते हुए जीविका दीदियों के मास्क के लंबित भुगतान को 10 दिनों के अंदर भुगतान का निर्देश बीडीओ को दिया। कार्यशाला में जिला स्तर जीविका के प्रबंधक कुणाल कुमार, ओम प्रकाश, मनोज कुमार मधुकर, शिवांगी सहाय, अमन, मनीष, हेमंत, संगीता आदि उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी जिला सूचना एंव जनसंपर्क कार्यालय द्वारा ईमेल के माध्यम से प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित