जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर जन अधिकार पार्टी के द्वारा सरकार से समस्याओं की मांग को लेकर किया गया धरना प्रदर्शन

 जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर जन अधिकार पार्टी के द्वारा सरकार से समस्याओं की मांग को लेकर किया गया धरना प्रदर्शन


जन क्रांति कार्यालय से बेगूसराय जनक्रांति ब्यूरो टीम की रिपोर्ट


बखरी अंबेडकर चौक पर 03 सूत्री मांगों को लेकर जाप द्वारा राज्यव्यापी आयोजित धरना के तहत धरना प्रदर्शन करते जाप के नेतागण

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 जनवरी, 2022)। जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर जहरीली शराब हत्या तथा दुष्कर्म के खिलाफ एवं व्यवसाय की सुरक्षा हेतु बखरी प्रखंड के अंबेडकर चौक पर 03 सूत्री मांगों को लेकर राज्यव्यापी आयोजित धरना के तहत धरना प्रदर्शन किया।

धरनास्थल से जाप नेताओं ने बिहार सरकार से कहां की आए दिन बिहार में जहरीली शराब से हजारों की जनसंख्या में दिनोंदिन आम जनता की हो रही है मौत इसके साथ ही बिहार में दुष्कर्म या बलात्कार की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं । इस पर बिहार सरकार को चिंतन करने की जरूरत है..? इसके साथ ही कहा की बिहार सरकार से आए दिन बिहार में अपराधियों की जनसंख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है ।

नीतीश कुमार के सरकार में व्यवसायी असुरक्षित महसूस कर रहें है । नीतीश कुमार के सरकार में लड़कियां असुरक्षित महसूस कर रही है..? इन तीनों सूत्री मांगों को लेकर जाप के कार्यकर्ताओं ने बखरी प्रखंड के अंबेडकर चौक पर 11 बजे से लेकर 3:00 बजे तक राज व्यापी  धरना प्रदर्शन किया ।  इस राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ता अंबेडकर चौक पर शामिल होकर अपना अपना योगदान दिया ।

मौके पर राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन में बखरी प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश कुशवाहा, जिला सचिव बेगूसराय विकास कुमार मालाकार, बेगूसराय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला महासचिव मोहम्मद सद्दाम, बेगूसराय आईटी सेल प्रभारी पुरुषोत्तम साहनी,  छात्र नेता मोहम्मद कुर्बान, एससी- एसटी के प्रखंड सचिव संजीत पासवान, राजा कुमार राम, दरस कुशवाहा,  छात्र नेता कुमार विनय रंजन कुशवाहा,  तेघरा प्रखंड अध्यक्ष महेश्वर आदि  सहितसैकड़ों कार्यकर्ता जाप के इस धरना प्रदर्शन में उपस्थित थे।

 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से बेगूसराय जिला ब्यूरो चन्द्रकिशोर पासवान/ बखरी अनुमंडल ब्यूरो/ बखरी प्रखंड संवाददाता पुरूषोत्तम साहनी द्वारा एक साथ सम्प्रेषित रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित