समस्तीपुर के रेल के विकास के मामले को आगामी बजट में शामिल करने की मांग को लेकर राजद नेता ने लिखा रेल मंत्री को पत्र

 समस्तीपुर के रेल के विकास के मामले को अगामी बजट में शामिल करने की मांग को लेकर राजद नेता ने लिखा रेल मंत्री को पत्र


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


समस्तीपुर रेल यांत्रिक  कारखाना का विस्तार करने और समस्तीपुर रेल अस्पताल में असाध्य  रोगो  का इलाज  प्रारम्भ करने व चिकित्सकों की संख्या बढ़ाने की माँग

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 जनवरी,2022)।  बिहार राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के निo प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार राय ने भारत सरकार के वित्त मंत्री तथा रेल मंत्री को पत्र लिखकर समस्तीपुर के रेल के विकास के मामले को आगामी केन्द्रीय बजट में शामिल करने एवं उसके लिए राशि आवंटित करने की माँग किया हैं l

उन्होंने भोला टॉकीज रेल गुमटी व मुक्तापुर रेल गुमटी पर पुल बनाने , कर्पूरीग्राम- ताजपुर- महुआ- भगवानपुर नई रेल लाईन योजना शुरु करने, रेल कारखाना में पीओएच निर्माण कार्य शुरू करने , समस्तीपुर -भगवानपुर देसुआ स्टेशन के बीच विशनपुर गुमटी के पास "विशनपुर हॉल्ट"  बनाने , जितवारपुर गुमटी नंबर -  40 और 41 के बीच रेलवे लाइन के किनारे प्रोजेक्ट रोड बनाने , समस्तीपुर जंक्शन  से नई दिल्ली ,  हावड़ा, चेन्नई और मुंबई 

के लिए ट्रैन खोलने  , ट्रैन नंबर -  12557 बिहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस को समस्तीपुर जंक्शन से प्रारम्भ करने , समस्तीपुर पार्सल गेट के पास विगत 01 साल से बंद  पड़े  साइकिल स्टैण्ड को पुनः खोलने ,

समस्तीपुर रेल यांत्रिक  कारखाना का विस्तार करने और समस्तीपुर रेल अस्पताल में असाध्य  रोगो  का इलाज  प्रारम्भ करने व चिकित्सको  की संख्या बढ़ाने की माँग किया हैं ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित