बाल विवाह, बाल श्रम,अनाथ बच्चे एवं खोए हुए बच्चे आदि पर चर्चा को लेकर चाईल्ड लाईन सलाहकार परिषद की गई बैठक आयोजित

 बाल विवाह, बाल श्रम,अनाथ बच्चे एवं खोए हुए बच्चे आदि पर चर्चा को लेकर चाईल्ड लाईन सलाहकार परिषद की गई बैठक आयोजित                                    

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


सभी सरकारी कार्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्र पर और पब्लिक प्लेस पर टोल फ्री नंबर 1098 का किया जाय लेखन कार्य : प्रखंड विकास पदाधिकारी जयकिशन

चाईल्ड लाईन सलाहकार परिषद की बैठक को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया संबोधित

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 जनवरी, 2022)। समस्तीपुर जिला के प्रखंड कार्यालय हसनपुर में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में चाईल्ड लाईन सलाहकार परिषद की बैठक आयोजित की गई । जिसमें बाल विवाह, बाल श्रम,अनाथ बच्चे एवं खोए हुए बच्चे आदि के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री जय किशन के द्वारा यह आदेश दिया गया की सभी सरकारी कार्यालय, आंगनवाड़ी केन्द्र पर और पब्लिक प्लेस पर टोल फ्री नंबर 1098 का लेखन किया जाय। मौके पर चाईल्ड लाईन की टीम लीडर नविता कुमारी ने कहा कि बाल विवाह जैसे कुरीतियों को दूर करने में सब का सहयोग चाहिए ताकि बाल विवाह को रोका जा सके।

उक्त बैठक में उपस्थित हसनपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि बाल तस्करी और बाल विवाह जैसे अभिशाप को रोकने के लिए हर संभव तत्पर है। मौके पर उपस्थित हसनपुर प्रखंड प्रमुख, सीडीपीओ मीना कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार, चाईल्ड लाईन जिला समन्वयक आयशा खातून, प्रमर्श अजीत कुमार, टीम सदस्य ओमप्रकाश और हेमलता आदि उपस्थित थे।

उपरोक्त जानकारी चाईल्ड लाईन टीम सदस्य नविता कुमारी द्वारा वाट्सएप माध्यम से प्रेस कार्यालय को दिया गया।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित