राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में समस्तीपुर के खिलाड़ियों ने फहराया परचम कांस्य पदक हासिल कर किया जिला का नाम रौशन

 राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में समस्तीपुर के खिलाड़ियों ने फहराया परचम कांस्य पदक हासिल कर किया जिला का नाम रौशन


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


दो दिवसीय २८ से ३० दिसंबर-२०२१ ३२ बीटीए राज्य स्तरीय ताइक्वांडो क्योरुगी और ०५वीं राज्य पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता २०२१ में समस्तीपुर के छात्रों ने दिखाया अपना जलवा

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय ०३ जनवरी, २०२१) । बेगूसराय जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा ३२ बीटीए राज्य स्तरीय ताइक्वांडो क्योरुगी और ०५वीं राज्य पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता २०२१  जुबिली हॉल , रिफाइनरी टाउनशिप बेगूसराय में दो दिवसीय २८ से ३० दिसंबर-२०२१ आयोजित किया गया।

जिसमें समस्तीपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से डायनामिक ताइक्वांडो क्लब मथुरापुर समस्तीपुर के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में ताइक्वांडो के अंडर -14 से मॉर्डन हाई स्कूल बहादुरपुर से आदित्य राज, अंडर -17 से रमन कुमार , दिल्ली पब्लिक स्कूल माधोपुर दिघरूआ से आर्यन कुमार, दिग्विजय राय, अविनाश कुमार, तनिषा कुमारी, साक्षी कुमारी के साथ ही डीएवी से अनुष्का आर्या, राहुल कुमार, अंडर 19 से दिपक कुमार वो सतीश कुमार ताईक्वांडो खिलाड़ी  शामिल हुए ।

राज्यस्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी अपनी कौशल दिखाते हुए राहुल कुमार कांस्य पदक, अनिकेत राज कांस्य पदक, आर्यन कुमार ब्रॉन्ज मेडल व दिग्विजय कुमार कांस्य पदक हासिल कर समस्तीपुर जिला सहित अपने क्लब का नाम रौशन किया ।

ताईक्वांडो खिलाड़ियों के प्रशिक्षक राजकिशोर प्रसाद, कोच कौशल कुमार, प्रबंध निदेशक मो० आजाद अकरम के साथ सचिव सुधाकर सिन्हा की मौजूदगी में राज्यस्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में ताईक्वांडो खिलाड़ियों ने अपनी खेलों से जिले का ही नहीं राज्य का नाम रौशन किया ।

जीत हासिल कर प्रमाण पत्र हासिल करने वाले खिलाड़ियों को क्लब की ओर से हार्दिक बधाई के साथ ही  शुभकामनाएं भी दिया गया । उपयुक्त जानकारी टीम के प्रबंध निदेशक मो० आजाद द्वारा लौटने के बाद दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments