बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की हुई आवश्यक बैठक उक्त बैठक में प्रखंड इकाई को भंग कर किया गया पुनर्गठन

 बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की हुई  आवश्यक बैठक उक्त बैठक में प्रखंड इकाई को भंग कर किया गया पुनर्गठन


जनक्रांति कार्यालय से कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट


बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक में उपस्थित शिक्षक नेता गण

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जनवरी, 2022 ) । बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की आवश्यक बैठक मध्य विद्यालय ताजपुर के प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक में प्रखंड इकाई को भंग कर माननीय जिलाध्यक्ष श्री रामचंद्र राय एवं महासचिव कुमार गौरव के निर्देशन में प्रखंड इकाई को भंग कर पुनर्गठन किया गया। मोहम्मद शब्बीर आलम को पुनः प्रखंड अध्यक्ष ,पंकज कुमार वर्मा को वरीय उपाध्यक्ष एवं अशोक पासवान को प्रखंड सचिव चुना गया।

इसके अलावा एकराम सदरी कोषाध्यक्ष, संजय कुमार कार्यालय प्रभारी, मोहम्मद बरकत अली मीडिया प्रभारी, कमल पासवान जिला प्रतिनिधि राजीव कुमार ,मोहम्मद तबस्सिर हुसैन ,राजेश कुमार पांडे को उपाध्यक्ष, सत्यनारायण पासवान, पवन कुमार एवं गणेश कुमार को संयुक्त सचिव, मोहम्मद जावेद शाहिद को जिला प्रतिनिधि एवं रेजा अहमद को प्रवक्ता चुना गया।

नवगठित कमेटी के अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन सदैव शिक्षक व शिक्षा हित में अग्रसर रहा है। वही वरीय उपाध्यक्ष पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि संगठन सरकार के तुगलकी फरमान शराब एवं शराबियों की सूचना शिक्षकों द्वारा देने का विरोध करती है। सरकार शिक्षकों के मान- सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रही है, जो कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सभा को संबोधित करते हुए सचिव अशोक पासवान ने संगठन की मजबूती पर विशेष बल देते हुए परिस्थितिजन्य अराजक फरमान का विरोध करने की बात कही। अंत में पर्यवेक्षक के रूप में आए जिला महासचिव कुमार गौरव एवं जिला अध्यक्ष रामचंद्र राय ने सभी नव चयनित पद धारकों को माला पहनाकर उनके पद के अनुरूप कार्य करते हुए संगठन को मजबूत करने पर बल दिया।

सभा में वरुण कुमार ,मोहम्मद मुन्ना ,धर्मेंद्र कुमार गुप्ता, अरुण कुमार, सालेहीन अहमद ,मोहम्मद जावेद इकबाल, कमल पासवान ,मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद जावेद शाहिद, राम कुमार विनोद कुमार राम, मुजफ्फर आलम ,खुर्शीद आलम, मोहम्मद तुफैल आलम ,राम प्रसाद राम ,मोहम्मद इरशाद ,अबू सायम ,आदि शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किए।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से कार्यालय संवाददाता सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित