छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस : ऐपवा

 छात्रा के साथ दुष्कर्म कर हत्या करने के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस : ऐपवा


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


नये एसपी - डीएम के पदभार संभालने पर भी अपराधी बेखौफ : बंदना सिंह ऐपवा महिला जिलाध्यक्ष


कुमैया गाँव की एक 20 वर्षीय छात्रा की रविवार की रात्री दुष्कर्म के बाद ओढ़नी से गला दबाकर हत्या कर हत्या से ध्यान भटकाने के उद्देश्य से आरोपी ने शव को पंखे से दिया लटका : प्रत्यक्षदर्शी

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  12 जनवरी, 2022) । समस्तीपुर जिला के मोरवा प्रखंडान्तर्गत हलई ओपी के ररियाही पंचायत के कुमैया गांव की 21 वर्षीय छात्रा की दुष्कर्म बाद हत्या करने की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले को पर्दाफाश करने की मांग महिला संगठन ऐपवा के जिलाध्यक्ष सह माले नेत्री बंदना सिंह ने की है ।

 
उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि जिले में लगातार हत्या- बलात्कार- अपराध की घटनाएं हो रही है । जिलेवासी हमेशा डर के साये में जी रहे हैं । नये एसपी- डीएम के पदभार संभालने से अपराध घटने की उम्मीद जगी थी, लेकिन इस डीएम- एसपी का खौफ भी अपराधियों पर नहीं है। ऐपवा नेत्री ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं किये जाने पर आंदोलन चलाने की चेतावनी पुलिस प्रशासन को दी है ।


विदित हो कि समस्तीपुर जिले के हलई ओपी के ररियाही पंचायत के कुमैया गाँव की एक 20 वर्षीय छात्रा की रविवार की रात्री दुष्कर्म के बाद ओढ़नी से गला दबाकर हत्या कर हत्या से ध्यान भटकाने के उद्देश्य से आरोपी ने शव को पंखे से लटका दिया था । दिन में दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों ने रौशनदान से झांका तो पंखे से लटकता शव देखकर कोहराम मच गया । छात्रा के माता-पिता के शिलांग से लौटने पर एफआईआर दर्ज किया गया । तत्पश्चात पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया ।

 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments