मशाला उत्पादक क्षेत्र ताजपुर-मोरवा-सरायरंजन को सरकार मशाला उधोग के रूप में विकसित करे : ललन कुमार

 मशाला उत्पादक क्षेत्र ताजपुर-मोरवा-सरायरंजन को सरकार मशाला उधोग के रूप में विकसित करे : ललन कुमार


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


फसल, सब्जी, दूध का लाभकारी मूल्य की गारंटी को लेकर किसान महासभा तेज करेगी आंदोलन : विशेश्वर यादव

15 सदस्यीय किसान महासभा के संयोजन समिति के संयोजक चुने गये ललन कुमार

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 जनवरी,2022 )। समस्तीपुर जिले में कभी नोटबंदी तो कभी कोरोना तो कभी वर्षा से परेशान अन्नदाता को नि: शुल्क बिजली, पानी, खाद, बीज, दवा, कृषि यंत्र देने, कृषि लोन माफ करने, जोत के खेत से जल निकासी करने, धान खरीद एवं एमएसपी की गारंटी करने, नकली खाद, बीज, दवा बिक्री पर रोक लगाने आदि की मांग लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा तेज करेगी आंदोलन ।

सोमवार को शहर के मालगोदाम चौक स्थित माले जिला कार्यालय में किसान महासभा के जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर यादव ने उक्त बातें कहा ।

किसान आंदोलन तेज करने को लेकर महासभा के पूराने कमिटी को सर्वसम्मति से भंग कर नया 15 सदस्यीय संयोजन समिति का गठन किया गया ।

मौके पर लक्ष्मी सिंह, शंकर प्रसाद यादव, रामा शंकर सक्सेना, विजय कुमार आजाद, रवींद्र सिंह, सुनील कुमार राय, राम शंकर सिंह, टंकी यादव, अम्लेंदू राय, चंदेश्वर सिंह, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, महेश कुमार सदस्य चुने गये. महावीर पोद्दार एवं दिनेश कुमार जिला सह संयोजक चुने गये । सर्वसम्मति से ललन कुमार को जिला संयोजक चुना गया ।

मौके पर बतौर पर्यवेक्षक महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर यादव एवं बतौर अतिथि माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार मौजूद थे । 
वहीं इस मौके पर किसान नेताओं को संबोधित करते हुए राज्य अध्यक्ष विशेश्वर यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी कारबाई कर रही है । खेती को अडानी- अंबानी के हवाले करने की नीति पर कार्य कर रही है वहीं राज्य की नीतीश सरकार 2006 में बाजार समिति को समाप्त कर किसानों की रही- सही कमर भी तोड़ दी है । 

ऐसी स्थिति में दिल्ली किसान आंदोलन को मिली जीत से प्रेरणा लेकर हासिये के किसानों को संगठित कर किसान आंदोलन तेज करने की ओर किसान महासभा को बढ़ना चाहिए ।
  किसानों के बीच बैठक कर सदस्यता अभियान चलाने, 17 जनवरी को जिलाधिकारी से प्रतिनिधिमंडल मिलने, दाखिल-खारिज, मालगुजारी रसीद, एलपीसी, धान खरीद, पशुशेड, कृषि अनुदान आदि में घूसखोरी के खिलाफ आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया । उक्त आशय की जानकारी  प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भाकपा माले जिला स्थाई सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने दी ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित