युवा सामाजिक सेवा संघ के राष्ट्रीय संयोजक ने अंचलाधिकारी से मिलकर गरीब गुरबों के लिए अलाव की व्यवस्था करने की लगाई गुहार
युवा सामाजिक सेवा संघ के राष्ट्रीय संयोजक ने अंचलाधिकारी से मिलकर गरीब गुरबों के लिए अलाव की व्यवस्था करने की लगाई गुहार
जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट
तापमान के सम्मान से काफी नीचे गिर जाने के कारण अंचल क्षेत्र में ठंड काफी बढ गई है : ऋतुराज कुमार
बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 जनवरी, 2022 )। युवा सामाजिक सेवा संघ गढ़पुरा बेगूसराय बिहार के राष्ट्रीय संयोजक ऋतुराज कुमार ने गढ़पुरा प्रखंड के अंचलाधिकारी से मिलकर ठंड के प्रकोप को देखते हुऐ अलाव की समुचित व्यवस्था किए जाने के संबंध लगाई गुहार ।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि तापमान के सम्मान से काफी नीचे गिर जाने के कारण अंचल क्षेत्र में ठंड काफी बढ गई है । जिससे लोगों को काफी ठंड महसूस हो रहा है वहीं आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।
कंप कंपाती ठंड से खासकर बच्चों और बूढ़ों में काफी परेशानियां बढ़ती जा रही है । क्षेत्र के ठेला चालक, रिक्शा चालक, दैनिक मजदूर, किसान, स्कूली बच्चों के हितों का ख्याल रखते हुए युवा सामाजिक सेवा संगठन के राष्ट्रीय संयोजक ऋतुराज कुमार
ने गढ़पुरा अंचल क्षेत्रों में प्रमुख चौक चौराहों धार्मिक स्थलों एवं सरकारी कार्यालय पर यथा शीघ्र अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है । मौके पर युवा सामाजिक सेवा संगठन के मीडिया प्रभारी पंकज सहनी, महासचिव पूजेश कुमार इत्यादि सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्र किशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments