सोमवती अमावस्या व भौमी अमावस्या विशेष : इसवार बन रहे है सोमवती अमावस्या और भौमी अमावस्या का महा संयोग : पंकज झा शास्त्री

 सोमवती अमावस्या व भौमी अमावस्या विशेष :

इसवार बन रहे है सोमवती अमावस्या और भौमी अमावस्या का महा संयोग : पंकज झा शास्त्री

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


माघ मास में पड़ने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या या माघी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। इस बार तिथियों का ऐसा संयोग बन गया है कि सोमवार को ही अमावस्या लग जा रही है : पंडित पंकज झा शास्त्री

अध्यात्म डेस्क/मधुबनी, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 31 जनवरी, 2022) । अमावस्या तिथि आमतौर पर एक दिनों की होती है लेकिन कई बार ऐसा संयोग बनता है कि अमावस्या और दूसरी तिथियां दो दिनों की हो जाती है। इस साल जनवरी और फरवरी में कुछ ऐसा ही संयोग बनने जा रहा है। हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि खास तौर पर सोमवार, मंगलवार और शनिवार की अमावस्या का काफी महत्व बताया गया है।

इस दिन स्नान, दान व तर्पण करना बहुत ही पुण्यदायक और लाभदायक माना गया है। माघ मास में पड़ने वाली अमावस्या को मौनी अमावस्या या माघी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है।
इस बार तिथियों का ऐसा संयोग बन गया है कि सोमवार को ही अमावस्या लग जा रही है।

यही वजह है कि अबकी बार माघ मास में सोमवती और भौमवती अमावस्या का अनोखा संयोग बना है। अमावस्या तिथि की शुरुआत 31 जनवरी 2022 को सोमवार दोपहर 01:27 बजे के उपरान्त हो जाएगी। अमावस्या तिथि को लेकर ऐसा माना गया है कि अगर सोमवार को सूर्यास्त से पहले कुछ पल के लिए ही अगर अमावस्या की तिथि लग जा रही है तो उसे सोमवती अमावस्या कहा जाता है।

इस दिन अच्छी बात यह है कि यह तिथि दोपहर के समय लग रही है, जिससे पितरों के कार्य भी किए जा सकते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जिस दिन दोपहर के समय अमावस्या तिथि लग रही हो, उस दिन पितृ पूजन और पितरों के नाम का तर्पण किया जाना चाहिए।

जिस दिन सुबह में अमावस्या तिथि लग रही हो उस दिन अमावस्या में देव कार्य यानी देव पूजन का कार्य करना उचित होता है। इस बार मिथिला क्षेत्रीय पंचांग अनुसार सोमवती अमावस्या और सोमवारी व्रत 31 जनवरी 2022 सोमवार को है। वही स्नान दान 01 फरवरी 2022 मंगलवार भौमी अमावस्या को है।


उपरोक्त ज्योतिष शास्त्र विचार पंडित पंकज झा शास्त्री द्वारा सम्प्रेषित । जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित