चुनावी घोषणा पत्र जो अलिखित है ! ---------------------------------------------
चुनावी घोषणा पत्र जो अलिखित है !
---------------------------------------------
रचनाकार : अरुणेश मिश्र
पूर्व प्राचार्य/साहित्यकार
चुनावी घोषणा पत्र
........................
मेरा वादा हैं ....???
हम 18 वर्ष से ऊपर की जनता को देंगे..
01)पीड़ा....
02)बेरोजगारी...
03)लैपटॉप...
04)स्मार्टफोन...
बिना अध्ययन किये डिग्रियां...??।
05)सस्ते व्याज पर लोन...
06)कोरा आश्वासन...
07)कोरा सांत्वना/धैर्य ...
08)षड्यंन्त्र...
09)टाफियां...
10)रेवड़ियां...।
हम मोहल्ले - मोहल्ले में खोलवा देंगे
रिश्वत की दुकानदारी....???
कमीशनबाजी के साथ ही दलाली के बूथ उससे भी नहीं होगा तो गिरवी के साथ बेच देंगे सरकारी स्कूल -कॉलेज अकूत सम्पत्ति के रुप में मिले जमीन/जायदाद और कल - कारखाने...???
कर देंगे शिक्षा मूल को नाश....
नहीं रहेगा अब कोई युवा पढ़ा लिखा बेरोजगार अब तो पूरी तरह से समझ गए होंगे,
भविष्य के प्रति चिंतित मेरे समय के यूथ ।
साभार : अरुणेश मिश्र
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अरुणेश मिश्र की साभार रचना प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments