बिहार प्रदेश भवन एवं पथ निर्माण मजदूर संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ की एक दिवसीय जिला अधिवेशन किया गया आयोजित

 बिहार प्रदेश भवन एवं पथ निर्माण मजदूर संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ की एक दिवसीय जिला अधिवेशन किया गया आयोजित


जनक्रांति कार्यालय से संवाददाता पंकज कु० कर्ण की रिपोर्ट


सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के साथ ही लाभ लेने में आ रही बाधाओं को दूर करने हेतु आंदोलन का कार्य करने के लिए तैयार रहने का जिला मंत्री उमेश राम ने किया आवाहृन

जिला अधिवेशन के दर्मियान ही नए कार्यकारिणी कमिटी की 11 सदस्यीय कमिटी का किया गया गठन

रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 जनवरी 2022 )।  बिहार प्रदेश भवन एवं पथ निर्माण मजदूर संघ संबद्ध भारतीय मजदूर संघ की एक दिवसीय जिला अधिवेशन अध्यक्ष अनूप दास की अध्यक्षता में सरकार द्वारा कोविड-19 के कारण जारी गाइडलाइंस के अनुसार 50 लोगों से कम संख्या में नंद चौक के जेल रोड वार्ड नंबर 05 रोसरा जिला समस्तीपुर स्थित मोटर वाहन कर्मचारी संघ कार्यालय परिसर में संपन्न हुई । 

इस अधिवेशन का संचालन पंकज कुमार कर्ण द्वारा की गई । इस अधिवेशन में बिहार भवन निर्माण मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री सुनील कुमार सिंह, भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री उमेश राम, भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री राम बाबू सिंह की संयुक्त उपस्थिति में संपन्न हुई ।

जिसमें अध्यक्ष द्वारा पूर्व की कमेटी को भंग करते हुए नई कमेटी गठन हेतु एक प्रस्ताव लाया गया । जिसे सर्वसम्मति से भारत माता की जय के नारों के साथ पास किया गया साथ ही रोसड़ा क्षेत्रीय कार्यालय के रूप में जब तक अपना कार्यालय नहीं होती है । तब तक मोटर वाहन कर्मचारी संघ रोसड़ा के कार्यालय से ही निर्माण मजदूरों का कार्यालय के रूप में कार्य करेगी ।

इस मौके पर निर्माण मजदूर के प्रदेश महामंत्री  सुनील कुमार सिंह द्वारा मजदूरों को संबोधित करते हुए  सरकार द्वारा संचालित कल्याण बोर्ड के माध्यम से चल रही योजनाओं की जानकारी के साथ लाभ के बारे में विस्तार से उपस्थित मजदूरों को बताया। वहीं उक्त मौके पर उपस्थित भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री रामबाबू सिंह ने मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय मजदूर संघ की स्थापना गैर राजनीतिक संगठन के रूप में सिर्फ मजदूरों के हित में हुई है ।

जिसका मूल उद्देश्य राष्ट्र का उद्योगी करण उद्योगों का श्रमिकीकरण श्रमिकों का राष्ट्रीयकरण की प्राप्ति हेतु हुई है । श्री सिंह ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ आज देश का सबसे बड़ा मजदूर संगठन है संघ द्वारा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को कल्याण हेतु योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए लगातार संघर्ष करता आ रहा है ।

इसी को देखते हुए आज पूरे भारतवर्ष में भारत सरकार द्वारा ई श्रम  कार्ड बनाई जा रही है । इसलिए संघ सभी तरह के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को जनसंपर्क के माध्यम एवं अन्य माध्यमों से आवाहृन करता है कि असंगठित क्षेत्र के मजदूर निश्चित ही श्रम कार्ड बनवाएं । असंगठित क्षेत्र के मजदूरों जैसे ऑटो चालक ई -रिक्शा चालक, ठेला चालक , घरेलू कामगार जैसे अनेकों अनेक असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को निबंधन के बाद लाभ प्राप्त हो सके ।

मौके पर उपस्थित भारतीय मजदूर संघ जिला मंत्री उमेश राम जी द्वारा संबोधन के दरमियान मजदूरों के एकजुट होकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के साथ ही लेने में आ रही बाधाओं को दूर करने हेतु आंदोलन का कार्य करने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया गया । मौके पर उपस्थित प्रदेश मंत्री द्वारा 2023 में भारतीय मजदूर संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन बिहार में पहली बार होने जा रही के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं जिला अधिवेशन के दर्मियान नए कार्यकारिणी कमिटी की 11 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया ।

जिसमें सर्वसम्मति से विजय कुमार राम को अध्यक्ष, जिला मंत्री के पद पर पंकज कुमार कर्ण, उपाध्यक्ष के पद पर विजय कुमार दास सह मंत्री पद पर अजीत कुमार,  कोषाध्यक्ष के पद पर रामपुकार सिंह के साथ ही जिला कार्य समिति सदस्य सोनी कुमारी, चंदेश्वरी कुमारी , अर्चना देवी, गीता देवी इत्यादि को मनोनीत किया गया । नव चयनित पदाधिकारियों एंव सदस्यों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा पंकज कुमार कर्ण संवाददाता की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित