पत्नी को बहला-फुसला कर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी से पत्नी की बरामदगी करने की पीड़ित पति ने लगाया गुहार

 पत्नी को बहला-फुसला कर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी से पत्नी की बरामदगी करने की पीड़ित पति ने लगाया गुहार


जनक्रांति कार्यालय से अर्णव आर्या की रिपोर्ट


                              पीड़ित पति धर्मेंद्र कुमार

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जनवरी, 2022 ) । समस्तीपुर प्रखंडान्तर्गत जितवारपुर निजामत वार्ड नंबर 05 के धर्मेंद्र कुमार की पत्नी मौसम कुमारी अपने पड़ोस के छोटू कुमार सुट्ठा के साथ ₹30000/- एवं गहने जेवरात लेकर रातों-रात फरार हो गई।
बताते हैं की पत्नी को बहला-फुसला कर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी से पत्नी की बरामदगी करवाने की पीड़ित पति ने गुहार लगाया है।

मिली जानकारी अनुसार समस्तीपुर जिला के मुफस्सिल थानाध्यक्ष को धर्मेन्द्र राय, उम्र 28 वर्ष, पिता-स्व० रामजीवन राय, साकिन-जितवारपुर निजामत, वार्ड नं0-05, थाना-समस्तीपुर मुफ्फसिल, जिला समस्तीपुर का निवासी ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष को गुहार लगाते हुए कहा की विगत् 27 जनवरी 2022 को मेरे ही ग्रामीण जो बराबर मेरे घर पर आया जाया करते थे।

मेरी पत्नी मौसम कुमारी को बहला-फुसला कर तथा घर से कीमती सामान चैन, कान का बाली और गले का मंगलसूत्र सहित 30,000/ (तीस हजार) रूपया नगद ले गया, इस बात की जानकारी मुझे मेरे मोबाईल पर मेरी माँ ने दिया और कही कि (1) छोटु कुमार उर्फ सुट्ठा (2) नीतीश कुमार, दोनों पे 0-राम श्रृंगार राय, साकिन-जितवारपुर निजामत, वार्ड नं0-05, थाना-समस्तीपुर मुफ्फसिल, जिला-समस्तीपुर अपने 2-3 अज्ञात साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।


पीड़ित धर्मेंद्र ने आगे कहां है की मैं सीवान में रहकर जीवोकोपार्जन हेतु गिठाई के दुकान में मिठाई बनाने का काम करता हूँ और एक या दो महीने पर घर आता हूं। मेरी बुढ़ी मां एवं पत्नी अकेले मेरे जितवारपुर स्थित मकान में रहते है, मुझे पुर्ण विश्वास है कि सभी अभियुक्त मिलकर धोखे से मेरी सीधी-साधी पत्नी को बहला-फुसला कर अपहरण कर ले गए है और उसके साथ कुछ भी गलत कर सकते है। पीड़ित धर्मेंद्र कुमार ने 29 जनवरी, 22 को थानाध्यक्ष से गुहार लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कारवाई करने की मांग किया है । 

 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र अर्णव आर्या की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments