प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा केन्द्र बखरी में हुआ आज से स्वास्थ्य सेवा सूचारू रुप से बहाल

 प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा केन्द्र बखरी में हुआ आज से स्वास्थ्य सेवा सूचारू रुप से बहाल


जनक्रांति कार्यालय से अनुमंडल ब्यूरो चीफ निशांत आलोक उर्फ विनय रंजन की रिपोर्ट


प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बखरी के नवनिर्मित भवन परिसर का फीता काटकर किया गया उद्घाटन

बखरी/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 जनवरी, 2022) । बेगूसराय जिला के बखरी अनुमंडल अंतर्गत बखरी प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा केंद्र बखरी में आज से सूचारू रुप से स्वास्थ्य सेवा बहाल हो गई।

विदित हो कि बखरी प्रखंड में विगत कुछ महीनों पूर्व हुए  पीएचसी में उपद्रवियों द्वारा तोड़फोड़ के बाद ठप्प पड़े प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा व्यवस्था को काफी जद्दोजहद के बाद बेगूसराय जिला परिषद क्षे० सं०12 के जिला पार्षद घनश्याम राय तथा क्षे० सं०13 के जिला

पार्षद अमित देव, जाप के प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश कुशवाहा, जाप के जिला सचिव विकास मालाकार इत्यादि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया उद्घाटन ।
जिससे ठप पड़े स्वास्थ्य सेवा का आज से सूचारू रुप से अस्पातल में शुरूआत हो गई है।इस मौके पर अस्पताल के कर्मचारी पदाधिकारी सहित सैकड़ों गणमान्यजन उपस्थित थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनुमंडल ब्यूरो चीफ निशांत आलोक उर्फ विनय रंजन कुशवाहा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments