आयुर्वेद स्वास्थ्य उपचार विचार :- पीपल के पत्ते से करें अपने स्वास्थ्य रक्षा हेतू विभिन्न बीमारियों का ईलाज

 आयुर्वेद स्वास्थ्य उपचार विचार :-

पीपल के पत्ते से करें अपने स्वास्थ्य रक्षा हेतू विभिन्न बीमारियों का ईलाज

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट



        पीपल वृक्ष के पत्ते से आयुर्वेद स्वास्थ्य उपचार

समाचार डेस्क /भारत ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जनवरी, 2022)। क्या आप जानते है की पीपल का पेड़ एक अकेला ऐसा पौधा जो दिन और रात दोनो समय आक्सीजन देता है । और उसके पत्ते से स्वास्थ्य उपचार विभिन्न बीमारियों के लिए किया जा सकता है ..??॥
पीपल के पेड़ के पत्ते से कौन -कौन सी बीमारियों का सफल और शर्तिया इलाज किया जा सकता है , आइए जानते हैं...
01)हृदय रोग के लिए - पीपल के ताजा 06-07 पत्ते लेकर 400 ग्राम पानी मे डालकर 100 ग्राम रहने तक उबाले,ठंडा होने पर पिए बर्तन स्टील और एल्युमिनियम का नहीं हो, आपका ह्रदय एक ही दिन में ठीक होना शुरू हो जाएगा ।


02)लीवर के लिए - पीपल के पत्तो पर भोजन करे, लीवर ठीक हो जाता है
03)सूखा खांसी/दमा के लिए - पीपल के सूखे पत्तों का पाउडर बनाकर आधा चम्मच गुड़ में मिलाकर सुबह दोपहर शाम खायेँ, किंतना भी पुराना दमा ठीक कर देता है।
04)पीलिया रोग के लिए - पीपल के ताजा 4-5 पत्ते लेकर पीसकर पानी मे मिलाकर पिलाये,1- 2 बार मे ही पीलिया में आराम देना शुरू कर देता है ।
05)घाव के लिए - पीपल की छाल को गंगाजल में घिसकर घाव में लगाये तुरंत आराम देता है।
06)नशामुक्ति के लिए - पीपल की छाल को खांड (चीनी )मिलाकर दिन में 5-6 बार चूसे, कोई भी नशा छूट जाता है।
पीपल के पत्तों का काढ़ा पिये, फेफड़ो, दिल ,अमाशय और लीवर के सभी रोग ठीक कर देता है।


07)किडनी के लिए - पीपल के पत्तों का काढ़ा बनाकर पिये, किडनी के रोग ठीक कर देता है व पथरी को तोड़कर बाहर करता है।
08)डिप्रेशन के लिए किंतना भी डिप्रेशन हो, पीपल के पेड़ के नीचे जाकर रोज 30 मिनट बैठिए डिप्रेशन खत्म कर देता है।
09) गर्भवती महिलाओं के गर्भाशय/मासिक के लिए - पीपल की फल और ताजा कोपले लेकर बराबर मात्रा में लेकर पीसकर सुखाकर खांड मिलाकर दिन में 2 बार ले, महिलाओ के गर्भशाय और मासिक समय के सभी रोग ठीक करता है ।
10) बच्चों का तुतलाना - पीपल का फल और ताजा कोपले लेकर बराबर मात्रा में लेकर पीसकर सुखाकर खांड मिलाकर दिन में 02 बार ले, बच्चो का तुतलाना ठीक कर देता है और दिमाग बहुत तेज करता है ।


11) बच्चों में हाइपर एक्टिविटी :- जिन बच्चो में हाइपर एक्टिविटी होती है, जो बच्चे दिनभर रातभर दौड़ते भागते है सोते कम है, पीपल के पेड़ के नीचे बैठाइए सब ठीक कर देता है।
12) घूटने का दर्द :- किंतना भी पुराना घुटनो का दर्द हो, पीपल के नीचे बैठे 30-45 दिन में सब खत्म हो जाएगा।
13) रक्तस्राव को रोकने के लिए :- शरीर मे कही से भी खून आये, महिलाओ को मासिक समय मे रक्त अधिक आता हो, बाबासीर में रक्त आता हो, दांत निकलवाने पर रक्त आये ,चोट लग जाये, 8-10 पत्ते पीसकर,छानकर पी जाएं, तुंरत रक्त का बहना बंद कर देता है ।
14) शरीर दर्द के लिए :- शरीर मे कही भी सूजन हो, दर्द हो, पीपल के पत्तों को गर्म करके बांध दे, ठीक हो जायेगें।

 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा आयुर्वेद स्वास्थ्य विचार साभार प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित