मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सम्पर्क योजना से पारित सड़क मार्ग की कार्य समयावधि समाप्त होने के बावजूद आजतक नहीं बन सका पुरी सड़क

 मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सम्पर्क योजना से पारित सड़क मार्ग की कार्य समयावधि समाप्त होने के बावजूद आजतक नहीं बन सका पुरी सड़क   


जनक्रांति कार्यालय से मनीष कुमार चौधरी पतैली की रिपोर्ट


चकसीराय मिडिल स्कूल से पासवान टोला तक जाने वाली सड़क मार्ग का हो रहे जीर्णोद्धार कार्य योजना राशि की हो गई बंदरबांट

फंड नहीं रहने के कारण सड़क निर्माण कार्य में हो रहा हैं विलंब : कार्यपालक अभियंता


समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 10 जनवरी, 2022 ) । समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंडान्तर्गत चकसीराय मिडिल स्कूल से पासवान टोला तक जाने वाला सड़क मार्ग का हो रहे जीर्णोद्धार कार्य विभाग के उदासीनता व संवेदक के लापरवाही के कारण कार्य समाप्ति के बाद भी पुर्णतः नहीं बन सका ।

विदित हो कि मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना से बनाए जाने वाली इस सड़क मार्ग योजना की लगी शिलापट्ट अनुसार सड़क मार्ग की कुल लम्बाई 1,972 किलोमीटर, प्राक्कलित राशि 12 57, 263-00 कार्य आरंभ की तिथि 25-06-2020 समाप्ति की तारीख 24-06-2021 संवेदक अमित कुमार सिंह निवासी खालिसपुर कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल दलसिंहसराय बिहार राज्य ग्रामीण पथ विकास एजेंसी बिहार सरकार द्वारा संपोषित


इस सड़क मार्ग को पुरा करने का समयावधि कार्य छः महीने पहले ही समाप्त हो गया जैसा की श्यामपट्ट ( बोर्ड ) पर  लिखा नजर आ रहा है।


वहीं इस संदर्भ में राम स्वार्थ सिंह  ने बताया कि इसको लेकर विभाग को कई बार लिखा गया । इसके बाबजूद भी आजतक यह सड़क मार्ग पुरा नहीं बन सका, आगे उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय विधायक आलोक कुमार मेहता को भी कई बार बताया गया ।

उनके द्वारा सिर्फ आजकल में बन जायेगा बोला जाता रहा है चुकी कठिनाई तो उन्हें झेलना नहीं पड़ता है तो वो पंचायत वासियों का दर्द क्या समझेंगे। इस संदर्भ में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता का कहना हुआ कि विभाग में फंड का अभाव है, जिस कारण निर्माण कार्य पुरा होने में बिलंब हो रहा है । वैसे बिलंब को लेकर डीहवार की जा चुकी है, अब देखना यह है कि कब तक फंड आता है । जिससे निर्माण कार्य पुरा हो सके ।

वहीं पूर्व वार्ड सदस्य पिंकी देवी ने कहा की एकबार विभागीय लोग आकर यहां मजदूर को खड़ा कर सभी मजदूरों का खींच लिया गया हो सकता है की कार्य समाप्ति का कागजात पूर्ण कर फंड की निकासी कर ली गई हो और अभी तक फंड की कमी का बहाना बना सड़क मार्ग को अधूरा छोड़ दिया गया इसी कारणवश शायद सड़क मार्ग नहीं बनाया जा रहा है।

ग्रामीणों ने आशंका जताया है कि  कहीं विभागीय मिलीभगत से मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना की प्राक्कलन राशि का बंदरबांट तो नहीं कर लिया गया योजना का शिलान्यास व शिलालेख का पर्दापण करके जांच का विषय बिंदु बन गया है।
मौके पर राम स्वार्थ सिंह, मुकेश कुमार, महादेव दास के साथ अन्य लोग मौजूद थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र मनीष कुमार चौधरी की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित