माले लोकल कमिटी के सम्मेलन में सचिव के द्वारा धधकता आग का अंगारा खाने का "जादू" बना चर्चा का विषय
माले लोकल कमिटी के सम्मेलन में सचिव के द्वारा धधकता आग का अंगारा खाने का "जादू" बना चर्चा का विषय
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
कपूर के गोली में आग जलाया और धधकता अंगारा को दो- चार कर खाते चले गये कॉ० मनोज फिर अंत में पीया पानी
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 07 दिसम्बर, 2022 )। समस्तीपुर जिला के ताजपुर प्रखंडान्तर्गत फतेहपुर पंचायत में माले लोकल कमिटी के सम्मेलन में लोगों का मनोरंजन कराने के उद्देश्य से लोकल कमिटी सचिव कॉ० मनोज कुमार सिंह द्वारा दहकता आग का अंगारा खाने का "जादू" बना चर्चा का विषय ।
विदित हो कि कॉ० मनोज क्षेत्र के लोकप्रिय जनवादी गायक भी हैं । वे मौके- बेमौके लोगों के आग्रह पर क्रांतिकारी गीत गाने- बजाने के अलावे कई प्रकार की हाथ की सफाई- जादू भी दिखाते रहते हैं।बच्चे प्यार से उन्हें जादू वाले अंकल भी कहते हैं ।
शुक्रवार को माले के लोकल सम्मेलन के दौरान लोगों के आग्रह पर वे पुनः एक बार जादू दिखाने को तैयार हुए । मंच पर प्लेट, चम्मच, कपूर सलाई आदि का इंतजाम किया गया ।
फिर उन्होंने करीब दर्जन भर कपूर के गोली में आग जलाया और धधकता अंगारा को दो- चार कर खाते चले गये । फिर अंत में पानी पीया ।
कॉ० को धधकता अंगारा खाते देख उपस्थित लोग दांत तले अंगुली दबा रहे थे । क्षेत्र में यह जादू चर्चा का विषय बना हुआ है ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments