शहीद लाल बहादुर राय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच SLBCC एवं जितवारपुर किंग्स के बीच खेला गया जिसमें जितवारपुर किंग्स ने 02 रन से जीता मैच
शहीद लाल बहादुर राय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच SLBCC एवं जितवारपुर किंग्स के बीच खेला गया जिसमें जितवारपुर किंग्स ने 02 रन से जीता मैच
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
शहीद लाल बहादुर राय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का बल्लेबाजी कर राजद नेत्री पिंकी राय ने किया शुभारंभ
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जनवरी, 2022) । आज समस्तीपुर कॉलेज मैदान में शहीद लाल बहादुर राय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच SLBCC एवं जितवारपुर किंग्स के बीच खेला गया ।
जिसमें जितवारपुर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी कर SLBCC को 140 रनों का लक्ष्य दिया । जिसमें SLBCC ने 20 ओवरों में 138 रन ही बना पाई । इस प्रकार जितवारपुर किंग्स ने 02 रन से मैच जीत कर ट्राफी हासिल किया ।
मैच का उद्धघाटन पिंकी राय जिला राजद नेत्री महिला जिलाध्यक्ष ने बल्लेबाजी कर किया शुभारंभ ।
मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता मनोज कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि राजद नेता संजीव कुमार यादव मौजूद रहे ।
क्रिकेट मैच के आयोजक द्वारा विजेता / उप विजेता टीम दोनों टीम को ट्रॉफी एवं प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।
मैच के सफल आयोजन के लिए भाजपा नेता शंकर यादव ने मैच के आयोजक अंशु , सन्नी , रोहन , और रौशन को दिया साधुवाद ।
मौके पर मुख्य रुप से खेल प्रेमी विजय वात्स्यायन , विष्णु राय , प्रमोद कुमार पप्पू ,नीरव ,अजित ,विक्की ,संतोष कुमार , नीरज निराला , राकेश ठाकुर , अनुल हक , अशोक कुमार मुन्ना, दलित सेना के जिलाध्यक्ष राजकिशोर हजारी एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments