साक्षरता कार्यालय में बुनियादी साक्षरता परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी बीईओ, केआरपी एवं बीआरपी की गई बैठक आयोजित

 साक्षरता कार्यालय में बुनियादी साक्षरता परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी बीईओ, केआरपी एवं बीआरपी की गई बैठक आयोजित


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत साक्षरता केंद्रों पर पठन-पाठन करने वाली नवसाक्षर महिलाओं के लिए 20 फरवरी 2022 रविवार को बुनियादी साक्षरता परीक्षा का किया जाएगा आयोजन : डीपीओ नरेन्द्र कुमार सिंह

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 फरवरी, 2022)। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता कार्यालय में बुनियादी साक्षरता परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी बीईओ, केआरपी एवं बीआरपी की बैठक डीपीओ नरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई। 


उन्होंने बताया कि महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अंतर्गत साक्षरता केंद्रों पर पठन-पाठन करने वाली नवसाक्षर महिलाओं के लिए दिनांक 20 फरवरी 2022 दिन रविवार को बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 15 से 45 आयु वर्ग की नवसाक्षर महिलाओं को परीक्षा में शामिल करना है। यह परीक्षा पढ़ने-लिखने तथा गणित के कार्यात्मक ज्ञान का आकलन है, जो पूर्णत: नि:शुल्क है। वैसे साक्षर महिला जिनके पास प्रमाण पत्र नहीं है, वह भी परीक्षा में शामिल हो सकती है। परीक्षा में शामिल महिलाओं को शिक्षा विभाग द्वारा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। परीक्षा सभी संकुल एवं उप केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।


जहां के प्रधानाध्यापक केंद्र प्रभारी होंगे तथा शिक्षा सेवक उन्हें सहयोग करेंगे। परीक्षा का अनुश्रवण जिला स्तर के पदाधिकारी, एसआरपी, बीईओ एवं केआरपी करेंगे। संबंधित विद्यालय के एचएम को परीक्षा के दिन 10:00 बजे से 4:00 बजे तक विद्यालय खोलने का निर्देश दिया गया। परीक्षार्थी उक्त अवधि के दौरान किसी भी समय 3 घंटे तक परीक्षा दे सकती है।


उन्होंने प्रखंडों में परीक्षा से संबंधित बैठक करने एवं प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। मौके पर एसआरपी मधुरेंद्र दत्त शर्मा, लेखापाल राकेश कुमार दुबे, बीईओ राम प्रवेश सिंह, रामजन्म सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, संगीता मिश्रा, नवल किशोर प्रसाद, केआरपी देव कुमार, रमेश कुमार, कमलेश्वर राम, रंजना कुमारी, अनिता कुमारी, प्रमिला कुमारी, संगीता कुमारी, साधना कुमारी, सहदेव कुमार, नीरज कुमार आदि थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित