नावार्ड के सौजन्य से तीस दिवसीय निःशुल्क सिलाई-कटाई प्रशिक्षण का डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने किया शुभारंभ

 नावार्ड के सौजन्य से तीस दिवसीय निःशुल्क सिलाई-कटाई प्रशिक्षण का डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने किया शुभारंभ


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

गरीबी का मूल कारण लोगों का हुनरमंद नहीं होना है, यह प्रशिक्षण महिलाओं के गरीबी निवारण में सहायक सिद्ध होगा : देव कुमार ओसैफा निदेशक

पुसा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 फरवरी, 2022)। नाबार्ड के सौजन्य से कस्तुरबा गांधी राष्ट्रीय स्मारक ट्रस्ट बिहार शाखा वैनी पुसा रोड के द्वारा तीस दिवसीय निःशुल्क सिलाई-कटाई प्रशिक्षण का शुभारंभ डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने किया।

उन्होंने कहा की आज के समय में महिलाएं जब तक हुनरमंद नही होंगी तब तक समाज का संपूर्ण विकास नहीं हो सकता है। हुनरमंद महिलाओं को ही बैंक ऋण उपलब्ध कराता हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत शिशु ऋण की विस्तृत जानकारी दी।

विशिष्ट अतिथि आगाखान ग्राम समर्थन कार्यक्रम के प्रोग्राम मैनेजर श्रीमी कुमारी ने महिलाओं को एसएचजी बना कर स्वरोजगार करने का अनुरोध किया। अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन, समस्तीपुर के निदेशक देव कुमार ने कहा की गरीबी का मूल कारण लोगों का हुनरमंद नहीं होना है, यह प्रशिक्षण महिलाओं के गरीबी निवारण में सहायक सिद्ध होगा।

प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनें। अतिथि का स्वागत प्रांतीय प्रतिनिधि चंद्रमा बहन ने किया। संचालन युवा समाजसेवी पंकज कुमार एवं अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षिका शुशीला देवी ने किया। अंत में सभी उपस्थित लोगों ने जिला स्वयंसेवी संस्था संघ के अध्यक्ष स्व. रमाकांत राय के असामयिक निधन पर 02 मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया। मौके पर कृष्ण कुमार सिंह, विनय कुमार मिश्रा, मनीषा कुमारी, आरती कुमारी, शिवानी कुमारी, चंदा कुमारी सहित 30 प्रशिक्षणार्थी मौजूद थी।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित