भूमि विवाद को लेकर की गई छात्र की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के चाचा को गोली मारने के बाद मारपीट कर उतारा मौत के घाट

 भूमि विवाद को लेकर की गई छात्र की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के चाचा को गोली मारने के बाद मारपीट कर उतारा मौत के घाट


जनक्रांति कार्यालय से विभूतिपुर ब्यूरो चीफ संजय कुमार  के साथ बेगूसराय ब्यूरो चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


छात्र की हत्या बाद छात्रों की भीड़ ने दो अपराधी को हथियार के साथ कर लिया कब्जे में पुलिस द्वारा पुछताछ जारी

बेगूसराय/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 फरवरी, 2022) समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंडान्तर्गत विभूतिपुर थाना क्षेत में मॉं सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दरम्यान जमीनी विवाद को लेकर बेगूसराय जिला के नावकोठी थाना क्षेत्र के वृंदावन निवासी कमांडो ट्रेनिंग सेन्टर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र परीक्षित कुमार की मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ।

जिसमें से दो अपराधियों को भीड़ द्वारा पकड़ लिया गया । वहीं हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ ने अपराधियों की मोटरसाइकिल को मौकाएवारदात पर ही जलाकर भस्म कर दिया। पुलिस पुछताछ में हिरासत में लिऐ गए अपराधियों द्वारा जमीनी विवाद के कारण घटना को अंजाम देने की स्वीकृति के बाद गांव में शव पहुंचते ही तनाव बढ़ गया ।

बताते हैं कि छात्र की हत्या से आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को आरोपी के चाचा की गोली मारने के बाद पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव की बताई जाती है। मृतक की पहचान शिव कुमार सिंह के पुत्र रंजीत सिंह उर्फ हीरा सिंह के रुप किया गया है। हत्या की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस मामले की छानबीन करते हुए घटनास्थल पर कैंप कर रही है। बताया जा रहा है सोमवार की शाम वृंदावन निवासी मनोज सिंह के पुत्र परीक्षित कुमार की हत्या बेगूसराय एवं समस्तीपुर जिले की सीमा पर विभूतिपुर थाना क्षेत्र के नरहन पुल के समीप गोली मार दी गई थी। मौके पर स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर गोली मारने वाले तीन में से दो युवकों को पकड़ लिया। जिसमें से एक युवक वृंदावन निवासी संजय कुमार सिंह का पुत्र भोला कुमार था।

पोस्टमार्टम के बाद परीक्षित का शव आते ही गांव में तनाव की स्थिति बन गई। स्थानीय बुद्धिजीवी और जनप्रतिनिधि तनाव को शांत करने में जुटे हुए ही थे कि इसी बीच मंगलवार को अचानक 10-12 लोग संजय सिंह के घर पर पहुंच गए। हथियार से लैस लोगों को आता देखकर संजय सिंह का भाई रंजीत सिंह उर्फ हीरा सिंह अपने दरवाजे पर चलने वाले आंगनबाड़ी केंद्र के कमरे में बंद हो गया। लेकिन आक्रोशित लोगों ने उक्त कमरे का दरवाजा तोड़कर रंजीत सिंह को गोली मार दी। गोली मारने के बाद लोगों ने धारदार हथियार एवं लाठी-डंडों से पीट-पीटकर रंजीत सिंह उर्फ हीरा सिंह को मार डाला। इस दौरान घर के लोग किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। घटना की सूचना मिलने पर जब तक पुलिस पहुंची, सभी लोग फरार हो गए थे। घटना के बाद मौके पर तनाव की स्थिति बनी हुई है। ग्रामीण प्रतिशोध में हुई इस हत्या के बाद हत्याओं का दौर चलने की आशंका से सहमे हुए हैं। प्रतिमा विसर्जन के दौरान परीक्षित कुमार की हत्या हुई और अगले ही दिन हीरा सिंह की हत्या कर दी गई।
मालूम हो की इस क्षेत्र में सरस्वती पूजन के दरम्यान साल दर साल किसी ना किसी की हत्याकांड को आतताइयों द्वारा अंजाम दिया जाता रहा है ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा विभूतिपुर ब्यूरो चीफ संजय कुमार के साथ बेगूसराय ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट एक साथ प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित