"मेरा वोट मेरा भविष्य" एक वोट की शक्ति नाम से राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर किया गया पत्रकार वार्ता आयोजित

 "मेरा वोट मेरा भविष्य" एक वोट की शक्ति नाम से राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर किया गया पत्रकार वार्ता आयोजित


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


समाहरणालय सभाकक्ष में पत्रकारों की एक बैठक को जिला उप विकास आयुक्त संजय कुमार ने किया संबोधित

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 फरवरी, 2022) । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर निर्वाचकों द्वारा रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से हर वोट के महत्व के प्रति जागरूकता स्थापित करने के लिए "मेरा वोट मेरा भविष्य" एक वोट की शक्ति नाम से राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है इस प्रतियोगिता को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकतांत्रिक निर्वाचन की प्रक्रिया को मजबूत आधार देने के लिए प्रारंभ किया गया है । प्रतियोगिता के प्रमुख बिंदु निम्न हैं प्रतियोगिता का थीम "मेरा वोट मेरा भविष्य" की शक्ति को लेकर आज समाहरणालय सभाकक्ष में पत्रकारों की एक बैठक जिला उप विकास आयुक्त संजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।

मौके पर प्रेस वार्ता में जिला सूचना एंव जनसंपर्क पदाधिकारी, निर्वाचन पदाधिकारी सहित कर्मचारी मौजूद थे। जिला उप विकास आयुक्त ने "मेरा वोट मेरा भविष्य - एक वोट की शक्ति प्रतियोगिता थीम से संवंधित विस्तृत जानकारी देतें हुऐ बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर निर्वाचकों द्वारा रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम द्वारा से हर वोट के महत्व के प्रति जागरूकता स्थापित करने के लिए " मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति" नाम से राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता की शुरुआत की गई है।


इस प्रतियोगिता को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकतांत्रिक निर्वाचन की प्रक्रिया को मजबूत आधार देने के लिए प्रारम्भ किया गया है। 
प्रतियोगिता का थीम- " मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति"
इसके अंतर्गत पाँच प्रतियोगिताएं सम्मिलित हैं यथा
1. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
2. वीडियो निर्माण प्रतियोगिता
3. पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता
4. गीत प्रतियोगिता
5. स्लोगन प्रतियोगिता
ये सभी प्रतियोगिताएं सभी आयु-वर्ग समूहों के लिए खुली है। इन सभी प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए निर्धारित अवधि 25 जनवरी, 2022 से 15 मार्च, 2022 तक है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी प्रतियोगिताओं हेतु विभिन्न श्रेणियों तथा पुरस्कारों का निर्धारण किया गया है। इस संबंध में विस्तृत विवरण http://ecisveep.nic.in/contest/ पर देखा जा सकता है।


(क) प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का लक्ष्य देश में चुनावी प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों के जागरूकता के स्तर को मापने के लिए है। इस प्रतियोगिता के 3 स्तर (आसान, मध्यवर्ती और कठिन) होंगे। प्रतियोगिता के तीनों स्तरों के पूरा होने पर सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्राप्त होगा।
(ख) स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को दिये गये थीम पर आकर्षक शब्दों में स्लोगन बनाना होगा।
(ग) गीत प्रतियोगिता का उद्देश्य शास्त्रीय, समकालीन, रैप आदि सहित किसी भी रूप में गीत के माध्यम से रचनात्मक दिमाग की प्रतिभा और क्षमता को इस प्रतियोगिता से जोड़ना है।
प्रतिभागी उपरोक्त विषय पर मूल रचनाएँ साझा कर सकते है। कलाकार और गायक अपनी पसंद के किसी भी वाद्य यंत्र का उपयोग कर सकते है। गाने की अवधि 3 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए।
घ. वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता सभी कैमरा प्रेमियों को एक ऐसा वीडियो बनाने का अवसर प्रदान करती है जो भारतीय चुनावों की विविधता और उत्सव का जश्न मनाता है।


प्रतियोगिता के मुख्य विषय के अलावा, प्रतिभागियों द्वारा निम्नांकित विषयों को भी आधार बनाया जा सकता है। जैसे सजग एवं नैतिक मतदान का महत्त्व। महिला निर्वाचक, पीडब्लू निर्वाचक, वरिष्ठ निर्वाचकों, युवा एवं पहली बार बनने वाले निर्वाचकों के लिए मतदान का महत्त्व। प्रतिभागियों को उपरोक्त विषयों में से किसी एक पर एक वीडियो बनाना होगा।
वीडियो केवल एक मिनट की अवधि का होगा। किसी भी भाषा में वीडियो, गीत और स्लोगन प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां दी जा सकती है।
(ड़) पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता कला और डिजाइन के प्रति उत्साही लोगों के लिए है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को निर्धारित थीम पर विचारोत्तेजक पोस्टर
बनाना होगा।


3. प्रतियोगिता हेतु श्रेणियाँ
1. संस्थागत श्रेणी- इस श्रेणी के तहत केन्द्र या राज्य सरकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत शैक्षणिक संस्थान संगठन जैसे स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय सम्मिलित हैं।
2. व्यावसायिक श्रेणी से तात्पर्य ऐसे व्यक्ति से है जिसकी आजीविका या राजस्व का मुख्य स्त्रोत वीडियो बनाना/ पोस्टर डिजाइनिंग/ गायन या किसी भी रूप में काम करना है। ऐसे व्यक्ति का चयन होने के पश्चात ऐसे प्रतिभागी को पेशवर श्रेणी संबंधी एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
3. Amateur (शौकिया) श्रेणी का अर्थ है एक व्यक्ति जो रचनात्मक रूचि के लिए वीडियो बनाने का काम/ पोस्टर डिजाइनिंग/ गायन करता है, लेकिन उसकी आय का राजस्व का प्रमुख स्त्रोत किसी अन्य माध्यम से होना चाहिए।
4. पुरस्कार और मान्यताऐ..
प्रत्येक श्रेणी में शीर्ष तीन विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।


इसके अतिरिक्त, प्रत्येक श्रेणी में एक विशेष उल्लेखित श्रेणी के तहत नकद पुरस्कार होंगे।
a. गीत प्रतियोगिता
श्रेणी प्रथम पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार तृतीय पुरस्कार Special Mention
संस्थागत 1,00,000 50,000 30,000 15,000
पेशेवर 50,000 30,000 20,000 10,000
शौकिया 20,000 10,000 7,500 3,000
b. गीत वीडियो बनाने की प्रतियोगिता
श्रेणी प्रथम पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार तृतीय पुरस्कार Special Mention
संस्थागत 2,00,000 1,00,000 75,000 30,000
पेशेवर 50,000 30,000 20,000 10,000
शौकिया 30,000 20,000 10,000 5,000
c. पोस्टर डिजाइन प्रतियोगिता..
प्रथम पुरस्कार द्वितीय पुरस्कार तृतीय पुरस्कार Special
संस्थागत Mention
पेशेवर 50,000 30,000 20.000 10,000
30,000 20,000 10,000 5.000
शौकिया 20.000 10,000 7,500 ,  3,000
d. स्लोगन प्रतियोगिता
प्रथम पुरूस्कार-रू 0 20,000, दूसरा पुरूस्कार -10,000, तीसरा पुरस्कार -7,500
रूपये। पचास प्रतिभागियों को 2,000 रूपये का विशेष उल्लेखित श्रेणी का पुरूस्कार दिया जाएगा

e. प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
विजेताओं को भारत निर्वाचन आयोग का मर्चेडाइज और बैज दिये जायेंगे।
प्रतियोगिता के तीनों स्तरों के पूरा होने पर सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट प्राप्त होगा

5. निर्णायक मंडल
विभिन्न श्रेणियों में प्रविष्टियों का निर्णय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा गठित एक निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा।
06. भाग कैसे लें..
प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वेबसाइट https: // ecisveep-nic-in/ contest/ पर विस्तृत दिशा-निर्देश, नियम और शर्ते देख सकते है।
प्रतिभागी अपनी प्रविष्टयों को सभी वांछित विवरण के साथ Voter-contest@aeci.gov.in लिए प्रतिभागी आवेदन पर कर ईमेल करेंगे !  जिस < contest और  category के लिए प्रतिभागी आवेदन कर रहा है ,उसका विवरण ईमेल के विषय में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाना होगा।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए, प्रतिभागी को प्रतियोगिता की वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा।
सभी प्रविष्टियां 15 मार्च, 2022 तक ईमेल आईडी Voter-contest@eci.gov.in पर प्रतिभागियों के विवरण के साथ जमा की जा सकती है।  संयोजक- उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी,समस्तीपुर ।


प्रेस वार्ता को मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त ने किया संबोधित। जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित