भारतीय कृषि एवं ग्रामीण मजदूर महासंघ, बिहार प्रदेश का प्रथम कार्य समिति की बैठक किया गया आयोजित
भारतीय कृषि एवं ग्रामीण मजदूर महासंघ, बिहार प्रदेश का प्रथम कार्य समिति की बैठक किया गया आयोजित
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
बिहार के लिए राष्ट्रीय अधिवेशन होना हम सभी के लिए गौरव की बात है : संजय सिन्हा
पटना, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 फरवरी, 2022 को पूर्व अधिसूचना के अनुसार भारतीय कृषि एवं ग्रामीण मजदूर महासंघ, बिहार प्रदेश का प्रथम कार्य समिति की बैठक मोहन मिश्रा की अध्यक्षता में पूर्वाहन 11 बजे भारतीय मजदूर संघ, प्रदेश कार्यालय, 01/01 गर्दनीबाग, पटना में प्रारम्भ हुआ ।
इस अवसर भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री संजय सिन्हा भी उपस्थिति हुए ।
भारत माता की जय, एवं वन्दे मातरम् की जयघोष के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ l
प्रत्येक जिला में भारतीय कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ जिला इकाई के गठन का दाएयत्व प्रदेश कार्य समिति के सभी सदस्यों को दिया गया l
अप्रैल 2022 मे रीवा, मध्यप्रदेश में अखिल भारतीय कृषि एवं ग्रामीण मजदूर महासंघ का राष्ट्रीय अधिवेशन होने वाला है, जिसमें सभी प्रदेश प्रतिनिधियों को जाना अनिवार्य है एवं प्रतिनिधि शुल्क 300/- तीन सौ रुपया सुनिश्चित किया गया है और नव निर्वाचित जिला के जिला मंत्री और अध्यक्ष को भी जाना अनिवार्य है , साथ ही सदस्यता हेतु प्रदेश के द्वारा जारी रसीद बुक के द्वारा ही सदस्यता ग्रहण कराना है l
प्रदेश महामंत्री अरुण कुमार सिंह ने सभी जिला में जिला इकाई कमिटी के गठन पर जोर देते हुए कहा कि बिहार में कृषि मजदूर का 09 जिलों में जिला इकाई का रजिस्ट्रेशन हो चुका है । वहाँ प्रवास करके टीम को एक्टिव करना है l
प्रदेश महामंत्री संजय सिन्हा ने भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन जो अप्रैल 2023 मे पटना में होने वाला है उस पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि बिहार के लिए राष्ट्रीय अधिवेशन होना हम सभी के लिए गौरव की बात है ।
इसके लिए हम सभी को युद्ध स्तर पर बहुत सारी तैयारी करनी है और कर भी है, उन्होंने अधिक से अधिक सदस्यता बनाने पर जोर दिया । अंकेक्षक प्रेम चंद्र सिंह ने संगठन और कार्यकर्ता के कर्तव्यों के अधिकार पर विस्तृत चर्चा किये और अधिक से अधिक सदस्य कैसे बनाया जाए, उस पर अपना अनुभव साझा किए l
प्रदेश के सभी जिलो से 15 कार्य समिति सदस्य उपस्थित् हुं,जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष मंजु आर्या, प्रदेश सहायक मंत्री किरण कुमारी, पलट दास, सहायक प्रदेश मंत्री, संजय सिंह, पंकज कुमार कर्ण, कविंद्र जी, संजय कुमार,प्रदेश कोषाध्यक्ष ललन प्रसाद सिंह, अंकेक्षक प्रेमचंद्र सिंह, लालबाबू सिंह के साथ ही सहायक संगठन मंत्री बीरेंद्र कुमार सिंह एवं समस्तीपुर से प्रदेश कार्य समिति सदस्य पंकज कुमार कर्ण उपस्थित थे ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments