मोहनपुर ग्राम पंचायत के मुखिया मीरा देवी की अध्यक्षता में की गई ग्राम सभा का आयोजन

 मोहनपुर ग्राम पंचायत के मुखिया मीरा देवी की अध्यक्षता में की गई ग्राम सभा का आयोजन


जनक्रांति कार्यालय से अनुमंडल ब्यूरो चीफ निशांत आलोक उर्फ विनय रंजन कुशवाहा की रिपोर्ट


ग्राम सभा में उपस्थित ग्राम पंचायत जनप्रतिनिधि के साथ ग्राम पंचायत निवासी

बखरी/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 फरवरी, 2022 को दिन के 12:00 बजे अपराह्न से मोहनपुर पंचायत कार्यालय के प्रांगण में
मोहनपुर पंचायत में मीरा देवी मुखिया की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया।

आयोजित ग्राम सभा में पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों सहित सैकड़ों आम जनता उपस्थित हुए । ग्राम सभा में मुखिया मीरा देवी के द्वारा पंचायत में विकास की चर्चा विस्तार पूर्वक किया।

वहीं ध्वनिमत से पिछले बैठक की संपुष्टि किया गया। वहीं सभा में मौजूद ग्रामीणों के द्वारा पंचायत में डीलरों पर कम अनाज, अधिक राशि एवं पावती रसीद नहीं देने का आरोप लगाया गया।

उक्त आरोप पर मुखिया के द्वारा ग्रामीणों को कहा गया की आपकी बातों को वरीय  पदाधिकारी को अवगत कराई जाएगी जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी ।

इसके साथ ही कहा की जिलाधिकारी से भी मांग किया जायेगा कि डीलर भी ग्राम सभा में उपस्थित रहें। पंचायत सचिव के द्वारा राशन कार्ड, वृद्धापेंशन, कन्या विवाह , कबीर अंतेष्टि के साथ ही पंचायत वासियों के लिए सरकार द्वारा में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दिया गया।

वहीं रोजगार सेवक संजय झा ने मनरेगा द्वारा चलाई जा रही वृक्षा रोपण, सोखता निर्माण, जल जीवन हरियाली योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया।इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास सहायक ने लाभुकों की सूची की जानकारी दिया।

अंत मे GP, DP के तहत सभी योजनाओं का अनुमोदन किया गया। बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष कुन्दन कानू, राजीव कुमार, महेश पासवान, प्रकाश सिंह, नवल चौधरी, रूपेश कुमार, रामनंदन वर्मा, राजीव सिंह एवं सैकड़ों ग्रामीण जनता उपस्थित थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनुमंडल ब्यूरो चीफ निशांत आलोक उर्फ विनय रंजन कुशवाहा की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित