आंतरिक संसाधन/राजस्व विभाग की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की समीक्षात्मक बैठक
आंतरिक संसाधन/राजस्व विभाग की जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की समीक्षात्मक बैठक
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
पंजीकृत एवं अपंजीकृत धार्मिक न्यासों के भूमि का सत्यापन 03 महीना के अंदर पूरा करने का जिलाधिकारी का दिशा निर्देश
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 फरवरी, 2022 ) । जिला जनसंपर्क कार्यालय समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति सं० :01 दिनांक 17 फरवरी 2022 के द्वारा दिया गई जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन/राजस्व विभाग समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आहूत की गई।
आंतरिक संसाधन की समीक्षा:
बैठक में उपस्थित जिला अवर निबंधक पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता विद्युत समस्तीपुर जिला खनन पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी एवं निरीक्षक माप तौल उपस्थित थे।
राजस्व विभाग की समीक्षा:
01. भूमि विवाद,दाखिल खारिज, अधिकार अभिलेख कंप्यूटरीकरण, अभियान बसेरा,जल निकाय अतिक्रमण, लोक भूमि अतिक्रमण, लगान वसूली, जमीन नापी, लंबित CWJC/MJC निरीक्षण, धार्मिक न्यास भूमि का सर्वेक्षण एवं आपदा से संबंधित विषयों की समीक्षा की गई।
02. सभी अंचलाधिकारी को शनिवार को थानाअध्यक्ष के साथ संयुक्त बैठक कर भूमि विवादों का निपटारा करने एवं विहित प्रपत्र में श्रेणी वार विवादों का प्रतिवेदन ससमय भेजने का निर्देश दिया गया।
03. दाखिल खारिज मामले के निष्पादन में 31 दिसंबर के पूर्व के दायर सभी मामलों का 15 मार्च तक निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
04. दाखिल खारिज मामलों के निष्पादन का अनुश्रवण करने हेतु सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया गया।
05. अभियान बसेरा में सभी भूमिहीन परिवारों को बसाने हेतु भूमि का चयन 18 फरवरी तक कर लेना है। 19 फरवरी को अपर समाहर्ता एवं उप विकास आयुक्त के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रिव्यू की जाएगी।
06. भू लगान शत-प्रतिशत वसूली 31 मार्च तक करने एवं लंबित सीडब्ल्यूजेसी/एमजेसी का एक महीना के अंदर सभी मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
07. धार्मिक न्यास: सभी पंजीकृत एवं अपंजीकृत धार्मिक न्यासों का भूमि का सत्यापन 3 महीना के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता समस्तीपुर, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व प्रशाखा, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन प्रशाखा, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी District Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus, Samastipur, Bihar द्वारा ईमेल के माध्यम से प्रेस कार्यालय को दिया गया।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments