जिला प्रशासन द्वारा अलाव जलाने के नाम लाखों रुपये का किया गया वारा न्यारा युग क्रांति दल किसान प्रकोष्ठ ने केन्द्रीय जांच एजेंसी से किया जांच की मांग

 जिला प्रशासन द्वारा अलाव जलाने के नाम लाखों रुपये का किया गया वारा न्यारा युग क्रांति दल किसान प्रकोष्ठ ने केन्द्रीय जांच एजेंसी से किया जांच की मांग


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट



आपदा प्रबंधन विभाग ने कागज के पन्नों पर ही जला दिया शीतलहर के प्रकोप से बचाव करने हेतू अलाव के लिए खरीदा गया लाखों रुपये का जलावन

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 फरवरी, 2022 ) । समस्तीपुर जिला समाहरणालय में दौड़ रहा कागजी घोड़ा । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शीतलहर के नाम पर आपदा प्रबंधन विभाग बिहार द्वारा आवंटित राशि का कागज के पन्नों पर ही खर्च दिखा अलाव ( जलावन ) के नाम पर लाखों रुपए का कागजात पर खर्च दिखला अलाव की व्यवस्था कर दिया गया। जबकि विगत् दिन भी पत्रकारों की एक टीम द्वारा समस्तीपुर नगर निगम आयुक्त से मिलकर शीतलहर के प्रकोप को देखते हुऐ अलाव की व्यवस्था करने की मांग की गई थी ।

नगर निगम आयुक्त के आश्वासन बाद भी किसी भी सार्वजनिक जगहों पर सरकारी अलाव की व्यवस्था नहीं देखा गया । जबकि जिला आपदा प्रबंधन द्वारा सरकारी जारी आंकड़े में अलाव के लिए लकड़ी खरीद और उसपर किऐ गए खर्च का दैनिक प्रतिवेदन जारी कर लाखों रुपए खर्च करने की बात कही गई हैं।
उपरोक्त अलाव के उपर खर्च की गई जारी दैनिक प्रतिवेदन सूची पर युग क्रांति दल के किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार वर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुऐ कहां है की कागज पर ही आपदा प्रबंधन विभाग अलाव के नाम पर लाखों रुपए का वारा न्यारा कर कागजी अलाव जलाने की रिपोर्ट सरकार को भेज सरकारी राजस्व का खुलेआम चुना लगा दिया है।

इसकी जांच केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो से कराने की मांग प्रेस के माध्यम से किया है । उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुऐ कहां है की एक तरफ गरीब गुरबा शीतलहर के प्रकोप से ठंड में सिकुड़ने को मजबूर है और जिला आपदा विभाग अलाव के लिए जलावन खरीद के नाम पर आई राजस्व की राशि कागज पर ही मिथ्या उकेर सरकारी राजस्व का मिलीभगत कर बंटाधार कर दिया है । अगर निष्पक्षता से जांच की जाती हैं तो सच्चाई सबके सामने होगी ।

 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments