राष्ट्रीय उच्च पथ परियोजनाओं से संबंधित परियोजना निदेशको के साथ जिलाधिकारी ने किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक

 राष्ट्रीय उच्च पथ परियोजनाओं से संबंधित परियोजना निदेशको के साथ जिलाधिकारी ने किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


अंगार घाट थाना भवन हेतु प्रस्तावित भूमि का SIA के लिए पूर्व में चयनित संस्थान से प्रतिवेदन शीघ्र प्राप्ति का दिया गया निर्देश

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 फरवरी,2022 ) । समस्तीपुर जिला सूचना एंव जनसंपर्क कार्यालय समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति सं०:01 दिनांक 03 फरवरी 2022 के माध्यम से दी गई जानकारी जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय उच्च पथ परियोजनाओं से संबंधित परियोजना निदेशको के साथ समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में आहूत की गई।


उक्त बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता, परियोजना निदेशक एनएचएआई, मुजफ्फरपुर, एवं छपरा, भूमि सुधार उप समाहर्ता समस्तीपुर सदर, जिला भू अर्जन पदाधिकारी एवं विशेष कार्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
वहीं बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए: जो निम्नलिखित हैं ..
01. भारतमाला परियोजना अंतर्गत पैकेज 3 के तहत भुगतान हेतु अवशेष बचे 485 रैयतों को 10 दिनों के अंदर भुगतान करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पैकेज 4 के 50% रैयतों को 15 दिनों के अंदर भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
02. भुगतान हेतु लंबित रैयतों की सूची भूमि सुधार उप समाहर्ता समस्तीपुर को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया, साथ ही उन्हें 10 दिनों के अंदर भुगतान कराना सुनिश्चित करेंगे।
03. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि पैकेज 3 के बचे रैयतों को तीसरा नोटिस निर्गत कर भुगतान सुनिश्चित करें, जो रैयत  भुगतान प्राप्त नहीं करते हैं वैसे रैयतों की राशि को प्राधिकार में भेजना सुनिश्चित करेंगे।
04. परियोजना निदेशक मुजफ्फरपुर द्वारा बताया गया की एनएच 28 पर समस्तीपुर जिला के तीन स्थानों यथा- मुसरीघरारी, ताजपुर एवं दलसिंहसराय पर भी VUP का निर्माण किया जाना है, किंतु अतिक्रमण के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है।


05. विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा को पुलिस बल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
06. जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि एनएच की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की जाएगी। जिसमें सभी एनएच एवं संबंधित सभी अंचल अधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं एन एच के पदाधिकारी भाग लेंगे। विस्तृत प्रतिवेदन के साथ बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।
07. थाना भवन निर्माण कार्यों की प्रगति प्रतिवेदन की भी समीक्षा की गई। बैनी ओपी हेतु प्रस्तावित भूमि का 6 सदस्यीय कमेटी का जांच प्रतिवेदन पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर से संपर्क कर शीघ्र स्थलीय जांच प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।


08. अन्य तीन थाना भवन घटहो, मथुरापुर,मुफस्सिल हेतु प्रस्तावित भूमि का SIA कराने के लिए संस्थान का चयन किया गया,एवं 30 दिन के अंदर SIA प्रतिवेदन प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। अंगार घाट थाना भवन हेतु प्रस्तावित भूमि का SIA के लिए पूर्व में चयनित संस्थान से प्रतिवेदन शीघ्र प्राप्ति का निर्देश दिया गया।


उपरोक्त जानकारी ईमेल माध्यम से District  Public Relations Officer,Soochna Bhawan Collectorate Campus, Samastipur, Bihar द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments