पुलिस सेवा सप्ताह के तहत बखरी थानाध्यक्ष द्वारा मद्ध निषेध पर लोगों के बीच जागरूकता हेतू लगाया गया चौपाल दिलाई शपथ
पुलिस सेवा सप्ताह के तहत बखरी थानाध्यक्ष द्वारा मद्ध निषेध पर लोगों के बीच जागरूकता हेतू लगाया गया चौपाल दिलाई शपथ
जनक्रांति कार्यालय से अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनय रंजन कुशवाहा की रिपोर्ट
चौपाल में थानाध्यक्ष द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को मद्ध निषेध वर्जित करने की दिलाई शपथ
मोबाइल पर फोन आता है, मैसेज आता है, व्हाट्सएप मैसेज आता है, आपको लॉटरी फंसा है 2000, 1000 रुपया मांगता है । इससे बच कर रहिए एवं मोबाइल से बच्चों को दूर रखें बच्चे को इतना ही मोबाइल इतना दे की जब बच्चे को जरूरत हो बच्चे क्या कर रहे हैं मोबाइल पर आप जरा ध्यान दीजिए : थानाध्यक्ष बासुकीनाथ नाथ
जो हुआ शराब का शिकार, उसका उजरा घर परिवार : कुन्दन कानू
बखरी/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 फरवरी, 2022)। पुलिस सेवा सप्ताह के तहत बखरी प्रखंड के मोहनपुर पंचायत के गंगराहो मोहनपुर चौक पर रविवार को संध्या पहर में थानाध्यक्ष बासुकीनाथ झा के द्वारा चौपाल लगाया गया । जिसमें सैकड़ो ग्रामीण उपस्थिति हुऐ। उक्त चौपाल मंच का संचालन मोहनपुर पंचायत मुखिया के पुत्र भाजपा मंडल अध्यक्ष कुन्दन कानू ने किया।
वहीं चौपाल को संबोधित करते हुऐ ASI राकेश कुमार के द्वारा शराब से हानि के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया की आप लोग एक गुल्लक बना लीजिए, जिस दिन आप लोग को पीने का मन करता है मान लीजिए ₹100 के पीते हैं तो आप ₹100 गुल्लक में जमा कीजिए फिर दूसरे दिन पीने का मन किया फिर तो सौ रुपया गुल्लक में रखिए उसी तरह से 01 महीने में गुल्लक से निकाल कर अपने बच्चे के पीछे अपने परिवार के पीछे उसी पैसा का उपयोग कीजिए और बच्चे को घर बनाकर रखे, स्कूल भेजें ।
इसके अलावे थानाध्यक्ष बासुकीनाथ के द्वारा siber crime के बारे मे विस्तार पुर्वक अवगत कराते हुए जनता को बताया की आजकल मोबाइल पर फोन आता है, मैसेज आता है, व्हाट्सएप मैसेज आता है, आपको लॉटरी फंसा है 2000, 1000 रुपया मांगता है ।
इससे बच कर रहिए एवं मोबाइल से बच्चों को दूर रखें बच्चे को इतना ही मोबाइल दे की जब बच्चे को जरूरत हो बच्चे क्या कर रहे हैं मोबाइल पर आप जरा ध्यान दीजिए ।
आजकल सही रास्ता ना जाकर बच्चे गलत रास्ता पर भटक जाते हैं ध्यान देने की आवश्यकता है । लोगों में जागरूकता की कमी के कारण शराब से भी लोगो का परिवार संकट से गुजरता है। वहीं कुन्दन कानू ने कहा कि जो हुआ शराब का शिकार, उसका उजरा घर परिवार।
मौके पर नंदन वर्मा, लालबाबू सिंह, पप्पू कुमार, महेश पासवान, डॉ० प्रकाश सिंह, राजीव राय, मृत्युंजय, रोहित सिंह, बालेश्वर सदा, ललित कुमार, नवीन कुमार, टुनटुन महतो, अमरजीत कुमार, बबलू कुमार के साथ ही सैकड़ों ग्रामीण के साथ महिला पुलिसकर्मी मौके पर चौपाल में उपस्थित थे ।
इसके साथ चौपाल में थानाध्यक्ष द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को मद्ध निषेध वर्जित करने की शपथ भी दिलाई ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय से अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनय रंजन कुमार कुशवाहा की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।
Comments