अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिलाधिकारी की अध्यक्षता की गई समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित

 अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की जिलाधिकारी की अध्यक्षता की गई समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

 

अल्पसंख्यक कल्याणार्थ चलाई जाने वाली योजना के प्रचार-प्रसार हेतु प्रखंड एवं महाविद्यालयों में कार्यशाला आयोजन कराने का दिया गया निर्देश

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 फरवरी, 2022) । जिला सूचना एंव जनसंपर्क कार्यालय समाहरणालय समस्तीपुर द्वारा प्रेस विज्ञप्ति सं०:02 दिनांक 15 फरवरी 2022 के माध्यम से दी गई जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि समस्तीपुर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई।


उक्त बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए:
01. मुख्यमंत्री मुस्लिम महिला तलाकशुदा परित्यक्ता सहायता योजना: -
अल्पसंख्यक मुस्लिम महिला तलाकशुदा योजना अंतर्गत इस वित्तीय वर्ष में कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 19 को सहायता राशि भुगतान किया जा चुका है, तथा 07 आवेदन लंबित है, इस योजना अंतर्गत लंबित आवेदनों का निष्पादन करने तथा लाभान्वितों की संख्या बढ़ाने हेतु योजना का प्रचार प्रसार कराने का निर्देश जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को दिया गया।
02. मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना: -
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना वर्ष 2021 में प्रथम श्रेणी से इंटर उत्तीर्ण 1026 छात्राओं में से 865 छात्राओं को प्रति छात्रा ₹15000 की दर से प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जा चुका है तथा 21 छात्राओं का बैंक खाता प्राप्त है, जिसका भुगतान प्रक्रियाधीन है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को जिला शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर संबंधित छात्राओं का बैंक खाता प्राप्त करते हुए ससमय भुगतान करने का निर्देश दिया गया।
03. कब्रिस्तान घेराबंदी योजना
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि 93 योजनाओं का स्थगन प्रस्ताव गृह विभाग विशेष शाखा को भेजना सुनिश्चित करें,ताकि आगे घेराबंदी हेतु इस योजनाओं का प्रशासनिक स्वीकृति देकर कार्य कराया जा सके।


04. जिला पदाधिकारी द्वारा बिहार राज्य वक्फ विकास योजना अंतर्गत बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के माध्यम से निर्माणाधीन G+2 बहुउद्देशीय भवन निर्माण  का समय-समय पर परीक्षण हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
05. जिला अंतर्गत वक्फ सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ होने वाला है। बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना से प्राप्त वक्फ परिसंपत्तियों की विवरण जिला स्तर पर की जाने वाली बंदोबस्त बैठक में संबंधित बंदोबस्त पदाधिकारी को सर्वेक्षण हेतु उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
06. कब्रिस्तान घेराबंदी योजना अंतर्गत निर्माणाधीन कब्रिस्तान चहारदीवारी में कार्य गुणवत्ता संबंधी प्राप्त शिकायत पत्र की जांच हेतु जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी को कार्य एजेंसी स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन से अलग किसी अन्य अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता के साथ संयुक्त जांच करने का निर्देश दिया गया।
07. अल्पसंख्यक कल्यानार्थ चलाई जाने वाली योजना के प्रचार-प्रसार हेतु प्रखंड एवं महाविद्यालयों में कार्यशाला आयोजन कराने का निर्देश दिया गया।
उपरोक्त जानकारी ईमेल माध्यम से District  Public Relations Officer, Soochna Bhawan Collectorate Campus , Samastipur, Bihar द्वारा प्रेस कार्यालय को दिया गया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।



Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित