दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा गो डिजिटल गो सिक्योर थीम पर वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन

 दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक द्वारा गो डिजिटल गो सिक्योर थीम पर वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन


जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र गौतम कुमार सिंह की रिपोर्ट


सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना पर विस्तृत डीडीएम नावार्ड जयंत विष्णु ने दी जानकारी

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 फरवरी, 2022)। भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, डिहुली अंगारघाट शाखा द्वारा नत्थूद्वार में गो डिजिटल गो सिक्योर थीम पर वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश प्रसाद के अध्यक्षता में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने वित्तीय समावेशन पर प्रकाश डालते हुए डिजिटल बैंकिंग के उपयोग एवं फायदे की जानकारी दी तथा धोखाधड़ी से बचने का उपाय भी बताया।

डीडीएम श्री विष्णु ने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व जीवन ज्योति बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना पर विस्तृत जानकारी मुहैया कराया।

क्षेत्रीय प्रबंधक श्री प्रसाद ने बैंकिंग योजनाओं की जानकारी देते हुए उसका लाभ लेने के लिए आमलोगों से अपील किया। मौके पर वित्तीय समावेशन अधिकारी राज कुमार सिंह, वित्तीय साक्षरता सलाहकार सुजीत कुमार झा, शाखा प्रबंधक नितेश कुमार झा आदि थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र गौतम कुमार सिंह की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित