कोर्ट के आदेश का हो पालन, उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम गठित होने तक प्रीपेड मीटर लगाना बंद करे विभाग अन्यथा आंदोलन-सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

 कोर्ट के आदेश का हो पालन, उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम गठित होने तक प्रीपेड मीटर लगाना बंद करे विभाग अन्यथा आंदोलन-सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


उच्च न्यायालय ने प्रीपेड मीटर से उपभोक्ताओं के आर्थिक दोहन- शोषण को समझते हुए ही विधुत विभाग को उपभोक्ता निवारण शिकायत फोरम गठित करने का दिया है निर्देश : सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 04 फरवरी , 2022 )।उच्च न्यायालय द्वारा निर्देशित "विधुत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम" गठित होने तथा विधुत विनियामक आयोग द्वारा स्मार्ट मीटर नियमन बनाये जाने तक स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य बंद करने की मांग भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने मांग की है ।


 

उन्होंने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि उच्च न्यायालय ने प्रीपेड मीटर से उपभोक्ताओं के आर्थिक दोहन- शोषण को समझते हुए ही विधुत विभाग को उपभोक्ता निवारण शिकायत फोरम गठित करने का निर्देश दिया है इसलिए फोरम गठित होने तक प्रीपेड मीटर लगाने पर रोक लगनी चाहिए अन्यथा पुनः आंदोलन शुरू किया जाएगा ।


विदित हो कि प्रीपेड मीटर में कई प्रकार की खामियां के मद्देनजर प्रीपेड मीटर विरोधी संघर्ष समिति समस्तीपुर एवं भाकपा माले के बैनर तले संघर्ष जारी है ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित