भूमि विवाद में हुऐ मारपीट में घायल ईलाजरत श्याम पोद्दार की हुई मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
भूमि विवाद में हुऐ मारपीट में घायल ईलाजरत श्याम पोद्दार की हुई मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
भूमि विवाद में हुऐ मारपीट में घायल प्रौढ़ की रेफरल अस्पताल में इलाज के दरम्यान हुई मौत के विरोध में ग्रामीणों ने शव के साथ किया सड़क मार्ग जाम
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय, 21 फरवरी 2022 ) । ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के मोतीपुर पोद्दार टोला में हुऐ एक भूमि विवाद में मारपीट में घायल श्याम पोद्दार-50 की ईलाज के दरम्यान मौत होने की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई ।
ताजपुर रेफरल अस्पताल में मृत युवक को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी । आक्रोशित परिजन हमलावरों पर 302 का एफआईआर दर्ज करने की मांग शव के साथ कर रहे थे ।
पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज करने में आनाकानी करने के खिलाफ परिजनों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से ताजपुर के हॉस्पीटल चौराहे पर शव को रखकर समस्तीपुर - ताजपुर मुख्य पथ को जाम कर घंटों यातायात किया बाधित ।
इस दौरान मृतक के भतीजे संदीप कुमार पोद्दार पुलिस पर अपराधियों से मिलीभगत करने का आरोप लगाते हुऐ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे थे ।
मौके पर जाम स्थल पर पहुंचे स्थानीय पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को न्याय दिलाने का दिलाया भरोसा ।
वहीं थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर ने कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुऐ सड़क जाम समाप्त कराते हुऐ मृतक के शव को समस्तीपुर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया ।
उक्त घटना से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है । अब देखना यह है की पुलिस कहाँ तक पीड़ित परिवार को न्याय दिला पाती है या पीड़ित परिवार को न्याय के लिए भटकना पड़ेगा ऐ आने वाला समय ही बता सकता है।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments