भारतीय आजादी आंदोलन के गैर समझौता वादी धारा के विशिष्ट क्रांतिकारी युवाओं के आदर्श शहीद चंद्रशेखर आजाद की शहादत दिवस सम्मान पूर्वक मनाया गया

 भारतीय आजादी आंदोलन के गैर समझौता वादी धारा के विशिष्ट क्रांतिकारी युवाओं के आदर्श शहीद चंद्रशेखर आजाद की शहादत दिवस सम्मान पूर्वक मनाया गया


जनक्रांति कार्यालय से अनुमंडल ब्यूरो चीफ विनय रंजन कुशवाहा की रिपोर्ट



चंद्रशेखर आजाद ने कहा था मैं आजाद हूं और आजाद ही रहूंगा : अर्जुन कुमार यादव

बखरी/बेगूसराय,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 फरवरी 2022 )। युवाओं के आदर्श शहीद चन्द्रशेखर आजाद की शहादत दिवस पर एकलव्य कोचिंग संस्थापक के प्रांगण में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक युद्ध आँर्गनाइजेशन (A.I.D.Y.O) के तत्वाधान में भारतीय आजादी आंदोलन के गैर समझौता वादी धारा के विशिष्ट क्रांतिकारी युवाओं के आदर्श शहीद चंद्रशेखर आजाद की शहादत दिवस समारोह सम्मान पूर्वक मनाया गया ।

उक्त अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा संगठन के बिहार राज्य काउंसिल सदस्य अर्जुन कुमार यादव ने कहां कि चंद्रशेखर आजाद ने कहा था मैं आजाद हूं और आजाद ही रहूंगा ।

.

आजादी की लड़ाई में एक से बढ़कर एक नौजवानों ने अपने प्राण की आहुति दी । जिसका सपना था की आजादी के बाद देश में खुशियाली होगी । कांग्रेस के नेतागण थे जो समझौता करके देश आजाद करना चाहते थे  तो दूसरी तरफ क्रांतिकारी युवा संगठन के थे लड़कर आजादी हासिल करना चाहते थे ।

आगे उन्होंने कहा कि एक तरफ युवा के सामने भयंकर बेरोजगारी की समस्या है दूसरी तरफ युवाओं को सांस्कृतिक रूप से प्रताड़ित करने का पूरा तैयार किया जा रहा है । इसलिए उन्होंने युवाओं से अनुरोध किया की शहीद चर्चा पर आजाद जैसे क्रांतिकारियों के सपनों को पूरा करने के लिए युवाओं को एकजुट होना होगा ।

इस कार्यक्रम में उपस्थित साथी रामपुकार विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मालाकार, शिवम कुमार, किशन कुमार, पवन कुमार, मिथिलेश कुमार, अंकित कुमार, सुनील कुमार, इत्यादि लोग उपस्थित थे । वहीं इस समारोह में एकलव्य कोचिंग की ओर से प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्तर अपने वर्गों में आने वाले छात्र छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण किया गया ।

पुरस्कार पाने वाले छात्रों में वर्ग दसवीं के बच्चे अनंत कुमार, प्रथम पुरस्कार एवं छात्र छोटू कुमार को तृतीय पुरस्कार एवं छात्र सरोज कुमार को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया ।इस कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए । कम समय में जयप्रकाश मालाकार भी अपने विचारों को इस कार्यक्रम के माध्यम से रखा ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित