राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के तत्वावधान में किया गया गैर सरकारी संगठनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

 राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के तत्वावधान में किया गया गैर सरकारी संगठनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट



आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कृषि आधारभूत संरचना निधि बैंकों के माध्यम से संचालित योजना की जानकारी दी गई : डीडीएम नावार्ड जयंत विष्णु

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 फरवरी, 2022)। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के तत्वावधान में महंथ नारायण दास महाविद्यालय, उजियारपुर के सभागार में गैर सरकारी संगठनों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन भूतपूर्व एमएलए दुर्गा प्रसाद सिंह एवं डीडीएम नाबार्ड जयंत विष्णु ने किया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 12 गैर सरकारी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीडीएम नाबार्ड श्री विष्णु ने नाबार्ड के माध्यम से संचालित किए जा रहे कार्यक्रमों को क्रियान्वित करने हेतु जानकारी दी।

माननीय प्रधानमंत्री द्वारा घोषित किये गये आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत कृषि आधारभूत संरचना निधि बैंकों के माध्यम से संचालित योजना की जानकारी दी गई। नाबार्ड द्वारा डिजिटल तरीके से संचालित होने वाले कार्यक्रमों की परियोजना प्रस्ताव तैयार करने की विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर भूतपूर्व एमएलए दुर्गा प्रसाद सिंह ने एनजीओ के अधिकारियों को अपने आंतरिक सुधार पर बल देते हुए कहा कि एनजीओ का समाज सुधार में अहम भूमिका है। जो समाज सेवा में बैंकों एवं अन्य सरकारी संस्थाओं से मिलकर बेहतर कार्य कर सकते हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित एनजीओ के अधिकारियों ने अपना अनुभव साझा किया तथा यह आश्वासन दिया कि नाबार्ड के दिशा-निर्देश के अनुसार कार्य किया जाएगा। मौके पर औसेफा के निदेशक देव कुमार, विवेक कुमार, सुरेश कुमार, महेंद्र झा, महेश कुमार राय, अजय कुमार राय आदि मौजूद थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित