आत्मनिर्भर युवा भारत के तहत योजनाओं के बारे में युवाओं को उन्मुखीकरण प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का नेहरू युवा केन्द्र द्वारा किया गया आयोजन

 आत्मनिर्भर युवा भारत के तहत योजनाओं के बारे में युवाओं को उन्मुखीकरण प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का नेहरू युवा केन्द्र द्वारा किया गया आयोजन 


जनक्रांति कार्यालय से राज्य ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट

कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रियांशु कुमार ने किया


सरकार के द्वारा चलाई जा रही मुद्रा लोन योजना, उद्यमी योजना,किसान क्रेडिट कार्ड, गैस कनेक्शन, कौशल युवा प्रोग्राम सहित कई अन्य योजनाओं के बारे में विस्तारित रूप से बताया : सुशील कुमार सुमन

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 13 फरवरी, 2022)। समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखंड के कुंडल 01 पंचायत के ग्राम मामूरपुर प्राथमिक विद्यालय मामूरपुर के प्रांगण में नेहरू युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत आत्मनिर्भर युवा भारत के तहत योजनाओं के बारे में युवाओं को उन्मुखीकरण प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रियांशु कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने किया। कार्यक्रम का संचालन यंग यूनियन क्लब मामूरपुर के अध्यक्ष विमलेश कुमार सचिव घनश्याम कुमार उप सचिव रौशन कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परियोजना पदाधिकारी नमामि गंगे परियोजना जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार निरजेश कुमार, आर. आर. इंटरनेशनल स्कूल समस्तीपुर के प्रिंसिपल सुशील कुमार सुमन, जनक्रांति हिंदी न्यूज स्टेट ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पु, प्रधान शिक्षक गंगा सागर यादव, शिक्षक जीवछ राम समाजसेवी अभिषेक कुमार इत्यादि अतिथि को मिथिलांचल के परंपरा के अनुसार  माला चादर से सम्मानित किया गया।

वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आर. आर. इंटरनेशनल स्कूल समस्तीपुर के प्रिंसिपल सुशील कुमार सुमन के द्वारा बताया गया की सरकार के द्वारा चलाई जा रही मुद्रा लोन योजना, उद्यमी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, गैस कनेक्शन, कौशल युवा प्रोग्राम सहित कई अन्य योजनाओं के बारे में विस्तारित रूप से बताया,  जिला परियोजना पदाधिकारी समस्तीपुर सरजेश कुमार के द्वारा खेल से संबंधित और आत्मनिर्भर बनने के लिए कई टिप्स बताएं गए।

उन्होंने प्रधानमंत्री योजना पर प्रकाश डालते हुए बताएं सरकारी नौकरी सभी को संभव नहीं है अगर आप नौकरी प्राप्त कर भी लेते हैं तो सिर्फ एक आदमी आत्मनिर्भर हो सकते हैं लेकिन आप छोटे-बड़े उद्योग लगाकर कई युवाओं को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बना सकते हैं जिसके लिए सरकार आपको लोन भी उपलब्ध करवाती है। अंत में उन्होंने कहा खेल कूद और दौड़ स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है मैं कुछ दिन के अंदर आप सभी के लिए निशुल्क खेलकूद का समान  उपलब्ध करवाएंगे। साथ-साथ खेल कूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उपस्थित युवा इस कार्यक्रम की काफी प्रशंसा किया। मौके पर कार्यक्रम में घनश्याम यादव, कपिल देव यादव, विजय कुमार यादव, योगेश्वर यादव, संजय यादव, मिथलेश यादव, जामुन यादव, लक्ष्तर  यादव, जुगत यादव, मनीष यादव,रोशन कुमार, घनश्याम कुमार, देवेंद्र कुमार, नवनीत कुमार, गणेश कुमार, सुधांशु कुमार, राज किशोर कुमार, सौरभ चौधरी,अभिनित कुमार, सुमित कुमार, बिरजू कुमार, शशिकांत भारती, गौतम कुमार, लैलूम सदा, वेचन सदा सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा राज्य ब्यूरो चीफ पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रसारित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित