व्यवहार न्यायालय में कार्यरत रवि दूबे की माँ कौशल्या देवी के अकस्मात निधन होने से फैली क्षेत्र में शोक की लहर

 व्यवहार न्यायालय में कार्यरत रवि दूबे की माँ कौशल्या देवी के अकस्मात निधन होने से फैली क्षेत्र में शोक की लहर


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


मृतिका कौशल्या देवी धर्मपरायण गृहिणी महिला थीं । वे अपने पीछे दो पुत्र रवि कुमार दूबे (न्यायालय कर्मी), राकेश दूबे (फौजी) एवं एक पुत्री शकुन्तला को छोड़ कर परलोक को चली गई ।

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 फरवरी, 2022)।  समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय कोर्ट स्टाफ सह शहर के मुसापुर मटिआरा निवासी रवि कुमार दूबे की मां कौशल्या देवी (70) के निधन की खबर से क्षेत्र में  शोक की लहर फैल गई ।

बताते हैं कि अन्य दिन की तरह संपूर्ण दिनचर्या पूरा कर खाना खाकर आराम करते वक्त उनकी तबियत अचानक बिगड़ गई । परिवार के लोगों द्वारा सदर अस्पताल ईलाज के लिए ले जाया गया जहां पहुंचते ही वे अंतिम सांस ली ।

अस्पताल से शव लाते ही उनके आवास पर अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लग गया । उनकी मृत्यु पर शोक प्रकट करने वालों में भाकपा माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, महिला संगठन के जिला अध्यक्ष बंदना सिंह, कोर्ट स्टाफ ओम चौधरी, मुकेश कुमार, नीलम देवी, राजेश कुमार वर्मा डिप्टी मेयल प्रत्याशी नगर निगम समस्तीपुर, राजद नेत्री पिंकी देवी आदि ने मृतिका के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना व्यक्त किया है ।
मृतिका कौशल्या देवी धर्मपरायण गृहिणी महिला थीं । वे अपने पीछे दो पुत्र रवि कुमार दूबे (न्यायालय कर्मी), राकेश दूबे (फौजी) एवं एक पुत्री शकुन्तला को छोड़ गई । सैनिक पुत्र के लौटने पर मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा बताया जाता है ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित