रिसर्च एण्टी करप्शन एण्ड क्राईम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष पर हथियार बंद अपराधियों ने किया जानलेवा हमला में बचे बाल बाल
रिसर्च एण्टी करप्शन एण्ड क्राईम इंवेस्टिगेशन ब्यूरो के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष पर हथियार बंद अपराधियों ने किया जानलेवा हमला में बचे बाल बाल
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
पीड़ित जिलाध्यक्ष हीरा लाल चौरसिया
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 06 फरवरी, 2022 )। रिसर्च एंटी करप्शन एंड क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के समस्तीपुर जिलाअध्यक्ष हीरालाल चौरसिया पर किया जानलेवा हमला। हमलावर से बाल बाल बचे जिलाध्यक्ष ने पत्रकारों को बताया की चौरसिया पान संघ एक संस्था है जो खाटू श्याम बिहारी मंदिर के पास बांध रोड पर अवस्थित है । यह संस्था समस्तीपुर जिला के पान कृषक संघ के चौरसिया समाज के माध्यम से संचालित होता है । हमारे परिवार भी इस के मेंबर और सदस्य है इनके माध्यम से मैं चौरसिया पान कृषक संघ के जमीन जो खाटू श्याम बिहारी मंदिर के पास है । वहां पर अपने बड़े भाई दुर्गा चौरसिया के साथ उस रास्ते से गुजर रहे थे तो देखा कि चौरसिया पान कृषक संघ का मेन गेट का ताला तोड़कर कर मजदूरों द्वारा बनाए गए दीवार को आतताइयों द्वारा क्षतिग्रस्त करते हुऐ लूटपाट सामानों का किया जा रहा था साथ ही संस्था के मकान बनाने वाले मजदूर को बंदी बनाकर घर में बंद किए हुए थे ।
जब उन लोगों का हमलोगों के ऊपर नजर आया तो लगभग 35 से 40 आदमी हमारे साथ ही हमारे बड़े भाई से उलझ गया और पिस्टल दिखाने लगा और कहने लगा गोली मार देंगे । इसके साथ ही गाली ग्लौज करने लगा और हाथापाई भी करने लगा हो सकता था की वह गोली भी चला सकता था । सभी आतताई आदमी चौरसिया समाज के ही थे। श्री हीरा चौरसिया ने उक्त आतताइयों का नाम जय प्रकाश चौरसिया पिता डॉo रामजी प्रसाद व उनके लड़के गुड्डू चौरसिया है । जो लोग पूर्ण रूप से तैयार होकर 35 या 40 आदमी के साथ चौरसिया पान कृषक संघ को क्षति भी पहुंचाया है और लूटपाट करने के उद्देश्य से ही आए थे । उन्होंने संस्था को क्षति पहुंचाने वाले का विवरण देते हुए कहा है जयप्रकाश चौरसिया, गुड्डू चौरसिया, राम जी चौरसिया जो सभी मूलचंद रोड और गुदरी बाजार में अपना निवास स्थान बनाए हुऐ है । पुलिस प्रशासन के साथ ही वरीय प्रशासनिक अधिकारियों से प्रेस के माध्यम से कार्रवाई करने की मांग किया है ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments